आज 8 जून को श्रीलंका और बंगलादेश के बीच T20 WorldCup 2024 का 15वां मुकाबला खेला गया जिसमें बांग्लादेश टीम के खिलाडियों ने अपनी चिर प्रतिद्वंदी श्रीलंकाई टीम को 2 विकेट से भारी मात दी और वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया क्योंकि इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की ये हार दूसरी हार है, जबकि इससे पहले चौथे टी-20 मुकाबले के दौरान द.अफ्रीका ने भी इस टीम को 6 विकेटों से भारी मात दी।
वहीं अगर आज खेले जाने वाले इस महा-मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन का स्कोर खड़ा कर दिया, जिसका भेदन बांग्लादेश टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 19 ओवरों में ही कर डाला और मुकाबला अपने नाम कर लिया, इस प्रकार श्रीलंका टीम लगातार अपनी दूसरी हार के बाद वर्ल्ड कप से बाहर जाती हुई दिखाई दे रही है।
देखें खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन?
श्रीलंकाई टीम से पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे पाथुम निसंका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदो में 47 रन जड़ दिए, जिसमें 1 सिक्स व 7 चौके शामिल हैं। फिर 26 गेंदो में 21 रन धनंजय डी सिल्वा ने, 19 रन चरिथ असलंका ने और यहां 16 एंजेलो मैथ्यू ने व 10 रन कुसल मेंडिस ने बनाए। इस प्रकार श्रीलंका टीम 124 रनो का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही। इस दौरान मुस्ताफिजुर रहमान व रिशाद होसैन 3-3 विकेट लेने में कामयाब रहे और 2 विकेट तस्कीन अहमद व एक विकेट तंजीम हसन शाकिब ने भी लिया।
फिर जवाबी कार्यवाही के दौरान जब बांग्लादेश टीम बल्लेबीजी करने मैदान पर उतरी तो तौहिद ह्रदय ने 200 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 40 रन जड़ दिए। फिर 38 गेंदो में 36 रन लिटन दास ने, 13 गेंदो में 16 रन महमूदुल्लाह ने, 8 रन शाकिब अल हसन ने व 7 रन नजमुल हुसैन ने बनाए, इस प्रकार श्रीलंका द्वारा दिया गया लक्ष्य बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान 4 ओवरों में सर्वाधिक चार विकेट नुवान तुषारा ने चटकाए व 2 विकेट वानिंदु हसरंगा तथा 1-1 विकेट धनंजय व पथिराना ने लिया।