Homeफीचर्डबॉल बॉउंड्री लाइन के बहार फिर भी कैच आउट!Brisbane Heat vs Sydney...

संबंधित खबरें

बॉल बॉउंड्री लाइन के बहार फिर भी कैच आउट!
Brisbane Heat vs Sydney Sixers के मैच में कैच का असली सच!

आखिर क्यों बॉल के बॉउंड्री लाइन के लगभग 3 मीटर बहार होने के बाउजूद भी बैट्समैन कैच आउट करार दिया गया?
क्या हुआ बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच चल उस मैच के दौरान जिसकी वजह से कैच आउट के नियम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्रिकेट के मैदान पर कई तरह के कैच देखने को मिलते हैं, जो अक्सर दर्शकों को हैरान कर देते हैं। कुछ ऐसा ही एक कैच बिग बैश लीग में देखने को मिला |

क्या है Brisbane Heat vs Sydney Sixers के मैच में कैच का असली सच?

बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच चल रहे मैच में जॉर्डन सिल्क को आउट करने के लिए माइकल नेसेर द्वारा एक कैच पकड़ा गया। माइकल नेसेर ने बाउंड्री लाइन के पास बॉल पकड़ी और उसे हवा में उछाल दिया। बॉल सीधा बाउंड्री लाइन के पार गयी जिसके बाद नेसर उसे दोबार पकड़ने गए और हवा में उछल कर फिर से बॉल को बाउंड्री लाइन के अंदर की तरफ उछाल दी। इस तरह से गेंद एक बार फिर बाउंड्री लाइन के अंदर वापस आ गयी और उन्होंने फिर कैच पकड़ लिया।
लेकिन सबसे चौका देने वाली बात तो तब हुई जब अम्पायर ने इस कैच को सही ठहराते हुए जॉर्डन सिल्क को आउट करार दिया। फिर क्या था कंट्रोवर्सी तो होनी ही थी।

क्या है कैच आउट के नियम?

अग़र हम कंट्रोवर्सी को दरकिनार करते हुए नियम की बात करे तो नियम के अनुसार कैच लेते वक्त बॉल और खिलाड़ी का पहला कॉन्टैक्ट बाउंड्री के अंदर होना चाहिए, और वही बाउंड्री के बाहर फील्डर का संपर्क बॉल और ज़मीन से एक साथ नहीं होना चाहिए। नियमों के हिसाब से जाएं तो माइकल नसीर का कैच सही है, लेकिन इसने अब नियम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

आपके हिसाब से ये नियम कितना सही है। अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय