मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे पर आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम एक मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है।ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका पर 371 रनों की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका भी लग चुका है। स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में 15 रन बना लिए हैं।अभी सारेल एरवी 7 व थूनिस डी ब्रुइन 6 रन बनाकर क्रीज से नाबाद लौटे हैं। वहीं पहली पारी में 26 रन बनाकर रन आउट होने वाले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने 575 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। जबकि पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 189 रन बनाए थे।
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर नाबाद लौटे ट्रेविस हेड ने 51 रन बनाकर अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया जबकि एलेक्स कैरी ने 111 रन बनाकर अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी लगाई। वही दूसरे दिन चोट के कारण रिटायर्ड हुए कैमरन ग्रीन और डेविड वॉर्नर ने भी क्रीज पर वापसी की। जहां कैमरून ग्रीन ने 51 रन बनाए वहीं डेविड वार्नर अपने दोहरे शतक के 200 रनों में 1 रन का भी इजाफा नहीं कर सके और वह एनरिच नोर्टजे की गेंद पर बोल्ड हो गए।
आस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), सारेल एरवी, थूनिस डी ब्रुइन, तेंबा बावुमा, खाया जोंडो, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्टजे, लुंगी एनगिडी।