मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शानदार दोहरा शतक लगाया। डेविड वॉर्नर अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे, जिसमें वह 254 गेंदों पर 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।वार्नर के 200 रनों की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 3 विकेट खोकर 386 रन बना लिया है। जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका पर 197 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। स्टंप्स तक मध्यक्रम बल्लेबाज ट्रेविस हेड 48 और एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे हैं। इस दौरान ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी 6 रन के निजी स्कोर पर रिटायर हर्ट हो गए। जबकि कागिसो रबाडा और एनरिच नार्किया ने एक-एक विकेट चटकाए। इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता दिए जाने पर पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने 10 विकेट खोकर 189 रन बनाए थे।
वार्नर ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
अभी तक बॉक्सिंग डे टेस्ट डेविड वॉर्नर के नाम रहा है। बाक्सिंग डे पर उन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए 8000 रन पूरे किए। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए। इतना ही नहीं डेविड वॉर्नर ब्रायन लारा और सौरव गांगुली के बाद तीसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपना 100वां टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में खेला है। वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी हैं।
आस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), सारेल एरवी, थूनिस डी ब्रुइन, तेंबा बावुमा, खाया जोंडो, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज,कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्टजे, लुंगी एनगिडी।