श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी ने शानदार प्रदर्शन किया है।शिवम मावी ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं। जिसके बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका को दो रन से शिकस्त दी।24 वर्षीय तेज गेंदबाज शिवम मावी ने पिछले IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।जिस कारण उन्हें IPL के 16 वें सीजन के लिए गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ में खरीदा है।शिवम उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं। उनका जन्म 26 नवंबर 1998 को पंकज मावी के घर हुआ।जो एक व्यवसाई हैं।
140 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले शिवम मावी ने 2018 के U19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था।तब उन्होंने आस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर कहर बरपाया था।
कोच के कहने पर बने गेंदबाज
शिवम मावी अपने क्रिकेट करियर के शुरूआत में एक बल्लेबाज बनना चाहते थे। और उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में अपने आप को देखना शुरू भी कर दिया था। परन्तु नोएडा में वांडरर्स क्रिकेट क्लब में उनके क्रिकेट कोच फूलचंद ने मावी को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा। जिसके बाद उन्होंने शिवम को तेज गेंदबाज बनने की सलाह दी। गुजरते समय के साथ मावी ने अपने आप को एक तेज गेंदबाज के रूप में देखना शुरू किया और भारतीय टीम में अपने आपको को स्थापित कर लिया। शिवम मावी ने अपने शुरुआती समय में दिल्ली की U16 टीम में खेलना शुरू किया था। परंतु उन्हें उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद आश्चर्यजनक तरीके से बाहर कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश की अंडर 16 टीम के साथ खेला था।
रणजी के पदार्पण मैच में भी झटके 4 विकेट
साल 2018-19 में शिवम मावी ने उत्तर प्रदेश की रणजी टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में गोवा के खिलाफ 4 विकेट चटकाया था। उसके बाद शिवम के घुटने में चोट लग गई थी, जिसकारण उन्हें तीन महीने के लिए मैदान से दूर होना पड़ा था। लेकिन शिवम मावी ने उन सब से उबरकर एक बार फिर जबर्दस्त वापसी की।