भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में अपनी रिकवरी को लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत ने इस तस्वीर से कैप्शन में लिखा है कि, एक कदम आगे की ओर, “एक कदम मजबूती की ओर और एक कदम बेहतरी की ओर।”जिसके बाद ऋषभ पंत के ढेर सारे प्रशंसक और शुभचिंतक उनके अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने ऋषभ पंत के लिए एक दिल छू लेने वाला कमेंट किया है।जो अब वायरल हो गया है।
ईशा नेगी का कमेंट हुआ वायरल
ईशा नेगी ने ऋषभ पंत के इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए लिखा कि, आप एक फाइटर हैं।इसके साथ ही ईशा नेगी ने प्यार बरसाते हुए रेड हार्ट वाला इमोजी भी जोड़ दिया। जिस कारण ईशा का यह कमेंट वायरल हो गया। जिसके बाद फैंस दोनों की जुगलबंदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें, ऋषभ पंत का पिछले वर्ष 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया था। जब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इस कार हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटे आई थी। कार दुर्घटना के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हें वहां से एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जहां उनके लिगामेंट की सर्जरी कराई गई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत तेजी से रिकवरी हो रहे हैं। डॉक्टरों ने भविष्यवाणी की है कि चोट से उबरते हुए और पूरी तरह फिट होने के लिए उन्हें 6-9 महीने की लग सकते हैं। जिस कारण उन्हें IPL, एशिया कप समेत वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक मिस करना पड़ सकता है।