HomeIPL2023बहुत खेला क्रिकेट अब राजनेता बनेंगे शिखर धवन?बोले-'पालिटिक्स में अपना शत-प्रतिशत दूंगा'

संबंधित खबरें

बहुत खेला क्रिकेट अब राजनेता बनेंगे शिखर धवन?बोले-‘पालिटिक्स में अपना शत-प्रतिशत दूंगा’

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें संस्करण का आगाज आगामी 31 मार्च से होने जा रहा है। इसका पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पंजाब किंग्स का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।शिखर धवन इस वक्त भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है और न ही उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा बनाए जाने के बारे में कोई विचार-विमर्श चल रहा है।उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर समाप्ति की ओर है।

37 वर्षीय शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं।लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि शिखर धवन एक राजनेता बन सकते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शिखर धवन ने राजनीति में जाने के सवाल पर खुलकर जवाब दिया है।

किस्मत में होगा तो जरूर बनेंगे राजनेता

NDTV की एक खबर के मुताबिक, जब शिखर धवन से सवाल किया गया कि क्या वह राजनीति में आना चाहेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि,”फिलहाल अभी मेरी ऐसी कोई योजना नहीं है लेकिन अगर मेरी किस्मत में लिखा होगा तो मैं जरूर राजनीति में जाना चाहूंगा। मैं जिस भी क्षेत्र में जाऊंगा वहां अपना शत-प्रतिशत दूंगा। मुझे पूरा भरोसा है कि,सफलता मेरा कदम चूमेगी क्योंकि मैं 11 वर्ष की उम्र से ही काफी मेहनत कर रहा हूं।”

गब्बर ने आगे कहा कि, “जरूरी नहीं कि आप हर एक जगह अपना पैर मारे। परन्तु यदि ऊपर वाले ने मेरे लिए कुछ ऐसा ही सोच रखा है तो मैं जरूर राजनीति के फील्ड में भी कोशिश करूंगा।”

शिखर धवन की गैरमौजूदगी में युवा सलामी बल्लेबाज सुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। अपनी जगह गिल को मौका दिए जाने के सवाल के जवाब में शिखर धवन ने कहा कि ,”यदि मैं चयनकर्ता होता तो मैं भी अपने ऊपर शुभमन गिल को ही चुनता। क्योंकि वह तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय