Homeफीचर्डलंका प्रीमियर लीग के ऑक्शन में रैना के साथ हुआ भद्दा मजाक,...

संबंधित खबरें

लंका प्रीमियर लीग के ऑक्शन में रैना के साथ हुआ भद्दा मजाक, ‘नीलामी के लिए….,’

बुधवार को लंका प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन संपन्न करा लिया गया है। इस ऑक्शन में श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर दिलशान मधुशंका पर 92000 डॉलर की बोली लगाई गई। और वह इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। कोलंबो में LPL 2023 के नीलामी के लिए कुल 360 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 156 विदेशी खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तानी क्रिकेटरों का नाम भी शामिल था।इस लीग के लिए टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी रजिस्ट्रेशन कराया था। उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल सुरेश रैना का नाम भी ऑक्शन टेबल पर सामने आया परंतु नीलामीकर्ता ने उन्हें नहीं बुलाने का फैसला किया। सुरेश रैना के लिए यह एक बड़ा सरप्राइज है।सुरेश रैना ने इस लीग के लिए अपने आपको 50,000 यूएस डालर के बेस प्राइज में शामिल किया था। बताते चलें कि, LPL 2023 का आयोजन आगामी 31 जुलाई से 22 अगस्त के दौरान होगा। जिसमें दुनिया भर के क्रिकेटर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।

IPL भी नहीं खेलते सुरेश रैना

आपको बता दें, 36 वर्षीय मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2022 के सितंबर महीने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने दिसंबर 2022 में होने वाले आबू धाबी T-10 लीग में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने डेक्कन ग्लैडिएटर्स की तरफ से तीन मुकाबलों में 36 रन बनाए थे। इसके अलावा रैना ने इसी साल मार्च में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी हिस्सा लिया है। वह अभी हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में कमेंटेटर की भूमिका अदा करते हुए भी नजर आए थे। ‌

धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2008 से 2021 तक इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया है। वह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं है। सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसलिए वह अब BCCI के सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर हो गए हैं। जिस कारण वह दुनिया भर में होने वाले किसी भी लीग में हिस्सा लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय