बेटे को हाथ लगाने से पहले…बाप से बात कर…शाहरुख़ खान की फिल्म जवान के इस डायलॉग को असल जिंदगी में दोहराया है पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के पिता ने…दरअसल, बाबर आज़म के पिता ने मोहम्मद आसिफ को मूंहतोड़ जवाब दिया है क्योंकी आसिफ ने बाबर आज़म पर एक ऐसी टिपण्णी की थी जो श्याद उन्हें और बाबर आज़म के फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आई…क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं…
पाकिस्तातन के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ कई गलत गतिविधियों के चलते हैडलाइन में बने रहते थे। और अब वही मोहम्मफद आसिफ फिर से जाग उठा है लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया बल्कि एक गलत बयान ज़रूर दे दिया है। और यह बयान है उन्ही के देश पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पर है…दरअसल, कुछ दिनों पहले मोहम्मद आसिफ ने यह दावा किया था कि वह आज भी बाबर को मेडन ओवर फेंक सकते हैं। इस बयान को आगे बढ़ाते हुए उन्हों ने यह भी कहा था कि अगर वह कोई अच्छी गेंदें फेकते हैं तो बाबर आज़म उन्हें हिट नहीं कर पाएंगे। आसिफ के इस बयान पर अब बाबर आज़म के पिता आजम सिद्दीकी का जवाब आया है…
बाबर आज़म के पिता आजम सिद्दीकी के बयान को बताने से पहले आपको मोहम्मद आसिफ का वह बयान बताते हैं जिससे यह पूरा बवाल शुरू हुआ। मोहम्मद आसिफ ने सोशल मीडिया प्लेाटफॉर्म X पर कहा था, “मैंने बाबर आज़म को केवल दो गेंदों का सामना करते हुए देखने के बाद उन्हें ट्रायल में चुना था। आप उनके पिता से पूछ सकते हैं कि मैंने ZTBL ट्रायल में बाबर को चुना था। मैं उसे काफी ऊंचा रेट करता हूं। वह देश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है लेकिन वह पावरप्ले में काफी डॉट्स बॉल खेलते हैं इससे रिजवान पर दबाव बनता है। मैं आज भी T-20 क्रिकेट में बाबर आजम को मेडन ओवर फेंक सकता हूं। अगर आप उन्हें अच्छी गेंद फेंकते हैं तो वो गेंद को हिट नहीं कर सकते।”
मोहम्मद आसिफ के इस बयान के आते ही बाबर आज़म के पिता अपने बेटे के बचाव में उतरे और उन्होंने कहा कि, “अंडर-16 के दिनों के दौरान बाबर ने आसिफ के प्रति सम्मान जताते हुए उनका ओवर मेडन खेला था क्योंकि आसिफ ने ZTBL ट्रायल के दौरान बाबर आज़म को खेलते हुए देखने के बाद पाक टीम मैनेजमेंट से उन्हें चुनने के लिए कहा था।”
इसके बाद बाबर आज़म के पिता आजम सिद्दीकी ने कहा, “Dear, Mohammad Asif, अगर ऐसा समय आता है, जब आप बाबर के सामने होंगे…तो बाबर आपको सम्मान दिखाने के लिए ख़ुशी से आपके खिलाफ मेडेन ओवर खेलेगा।”
गौरतलब है कि आसिफ को पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता था लेकिन 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए जाने के बाद उनका करियर ख़त्म हो गया। इससे पहले साल 2008 में ड्रग्स मामले में भी उनका नाम आया था जब अवैध ड्रग्स रखने के शक में उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था।
स्पॉट फिक्सिंग और ड्रग्स विवादों को अगर छोड़ दिया तो मोहम्मद आसिफ एक शानदार गेंदबाज थे। मोहम्मद आसिफ कितने कमाल के गेंदबाज़ थे इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे महान गेंदबाज भी उनकी गेंदबाजी के फैन थे…