टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने बल्ले से पिछले एक दशक से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचा रखा है। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के कारण विराट को रन मशीन या किंग कोहली जैसे अनेक नामों से नवाजा गया है। क्रिकेट जगत के अधिकतर दिग्गजों का मानना है कि विराट इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। परंतु ढेर सारे लोग विराट की तुलना न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन, इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट और कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से करते रहते हैं। परंतु इन सब के बीच पाक टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर विराट से करते हैं। इन क्रिकेटरों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम भी शामिल हो गया है। इमरान खान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले बाबर आजम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
विराट को पीछे छोड़ देंगे बाबर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात को स्वीकार किया कि वह राजनैतिक व्यस्तताओं के कारण पिछले कुछ समय से क्रिकेट को अधिक समय नहीं दे पाए हैं। परंतु उन्होंने जितना भी देखा है उन्हें एक विराट और बाबर की बल्लेबाजी का क्लास एक समान नजर आया। जिस कारण उन्होंने बाबर आजम द्वारा विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात कर रहे हैं। दैनिक जागरण के एक रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने कहा कि, “मैं पिछले कुछ समय से क्रिकेट को फॉलो नहीं कर पाया हूं। लेकिन मेरा मानना है कि विराट कोहली और बाबर आजम एक ही क्लास के खिलाड़ी हैं। मैंने जितना देखा है। उसके आधार पर बाबर आजम विराट कोहली से काफी आगे निकल सकते हैं।”
इस दौरान इमरान खान ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड में बाबर आजम के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि,” बाबर आजम सीखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। विश्व कप 2019 में कुछ मैचों के बाद बाबर ने उनसे बात की। इसमें कोई शक की बात नहीं है कि बाबर आजम तीनों प्रारूपों में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। वह बहुत ही टैलेंटेड खिलाड़ी हैं।”
किसका पलड़ा भारी?
34 वर्षीय विराट कोहली ने अभी तक टेस्ट, वनडे और T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए क्रमशः 109,274,115 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 75 शतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 7 दोहरा शतक भी है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान और 28 वर्षीय बल्लेबाज बाबर आजम ने 47 टेस्ट,100 वनडे और 104 T20 मुकाबले में अपनी टीम के लिए 30 शतक लगाए हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो विराट का पलड़ा अभी भारी है। निश्चित ही बाबर आजम एक टैलेंटेड खिलाड़ी है। परंतु विराट कोहली तक पहुंचने में उन्हें अभी एक लंबा अरसा लग सकता है। इस दौरान काफी कुछ चीजें उनके फिटनेस पर भी निर्भर करेंगी।