वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब महज एक सप्ताह का वक्त बाकी है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला आगामी 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ चुकी है।टीम के कप्तान बाबर आजम हवाई अड्डे पर प्रशंसकों और अधिकारियों द्वारा अपनी टीम का स्वागत देखकर मंत्रमुग्ध हैं।बाबर आजम और उनकी टीम हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ हैदराबाद पहुंची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक रोमांचित थे।
बाबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपनी खुशी साझा की है।बाबर आजम ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि”हैदराबाद में मिले प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं।”इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी ने भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए भारतीय प्रशंसकों की सराहना की।
बाबर आजम ने अपनी टीम के भारत रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान,वर्ल्ड कप में खिताब जीतने की अपनी महत्वाकांक्षाओं को व्यक्त किया और सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने के बजाय खिताब जीतने पर अपना ध्यान केंद्रित करने की बात कही।
बताते चलें कि,अभी हाल ही में खेले गए एशिया कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद लचर रहा था। वह सुपर 4 राउंड में श्रीलंका और भारत से हारकर बाहर हो गई थी। जिसके चलते उसे वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान भी गंवाना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी।