पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस समय खराब फार्म से जूझ रहे हैं। पहले एशिया कप 2023,फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान बाबर आजम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। बाबर आजम का खराब प्रदर्शन इस समय पाकिस्तान के लिए एक बड़ा चिंता का विषय बन गया है। ऐसे में उन्हें दोबारा फॉर्म में वापसी के लिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सलाह, मशवरा भी देने लगे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुश्ताक अहमद ने बाबर आजम को क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दी है। मुश्ताक अहमद का मानना है कि, विराट कोहली जब खराब फार्म से जूझ रहे थे, तो उन्होंने ब्रेक लिया था। अब बाबर आजम को भी वही तरीका अपनाना चाहिए।
मुश्ताक ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत करते हुए कहा कि,“हम दुनिया भर में कोचिंग प्रदान करते हैं, जब हमें पता चलता है कि कोई खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान है, तो हम उन्हें 2 या 3 मैचों के लिए ब्रेक देते हैं। जब विराट कोहली फॉर्म में नहीं थे, तो उन्होंने ब्रेक लिया और तब से उन्हें कभी उतने संघर्ष का सामना नहीं करना पड़ा। मैनेजमेंट को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और बाबर को आराम करने की सलाह देनी चाहिए।”
दरअसल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान बाबर आजम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनकी पिछली 4 परियों की बात करें तो उन्होंने क्रमशः 1,41,21व 14 रन बनाए हैं। खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आजम को वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान टीम की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है।
इन सभी प्रकरणों को लेकर मुश्ताक अहमद ने आगे कहा कि,“बाबर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वह हमारे हीरो हैं। उन्हें दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। हालांकि, उन्हें एशिया कप, वर्ल्ड कप हारने और बाद में मुश्किलों के बीच कप्तानी खोने जैसी चुनौतियों से जूझना पड़ा है। अक्सर हमारे कल्चर में, हम ब्रेक की आवश्यकता को महसूस करने में विफल रहते हैं। अगर मैं वहां होता तो बाबर को थोड़ा आराम देने का सुझाव देता।”