HomeUncategorized'बाबर आजम डरा हुआ कप्तान है, बल्लेबाजों में कोई इंटेंट नहीं दिख...

संबंधित खबरें

‘बाबर आजम डरा हुआ कप्तान है, बल्लेबाजों में कोई इंटेंट नहीं दिख रहा……’, टीम इंडिया से मिली हार के बाद भड़क उठा पाकिस्तानी खिलाड़ी

शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 के 12 वें मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के हाथों मिली 7 विकेट की करारी हार के बाद लगातार उसे आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। पाकिस्तान के फैंस और पूर्व खिलाड़ियों ने बाबर आजम की टीम को कटघरे में खड़ा किया है।उसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोईन खान ने बाबर आजम की आलोचना की है। उन्होंने बाबर आजम को एक डरा हुआ कप्तान बताया है। दरअसल भारत बनाम पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान की टीम पूरी तरीके से आत्मसमर्पण करती हुई नजर आई। इस मैच में भारत ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग से उसे चौतरफा हरा दिया। जिसको लेकर मोईन खान भड़क उठे हैं।

मोईन खान ने ए स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,”जहां तक बाबर आजम की बैटिंग और कप्तानी में इंटेंट की बात है,तो वह अपना नैचुरल गेम नही खेल पा रहे थे। इस मैच में उन्होंने 58 गेंद का सामना किया। जब वह बल्लेबाजी करने आए थे, तब 41 रन पर पहला विकेट गिरा था। वह सेटल हो चुके थे। उन्हें रनों का फ्लो बनाए रखने के लिए आक्रामक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। परन्तु जब आपका कप्तान डरा हुआ नजर आएगा और नहीं खेलेगा तो लड़के भी फिर वैसे ही रिएक्ट करते हैं।”

मोईन खान ने आगे कहा,”वे दबाव में नजर आए और स्पष्ट रूप से कहूंगा,इसी वजह से वे ठीक तरह से अपने शॉट्स नहीं खेल पाए। आप पहले से डरे हुए होंगे कि यार मैं शॉट खेलूंगा तो आउट न हो जाऊं। मुझे किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज में इंटेंट नहीं नजर आया।”

आपको बता दें, इस मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम एक मात्र ऐसे बल्लेबाज थे।जिन्होंने अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 58 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान 69 गेंद पर 49 रन बनाकर पाकिस्तान की तरफ से दूसरे सर्वोच्च स्कोरर थे। इन दोनों के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका। हैरान करने वाली बात यह रही कि इस मैच में पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई तक का आंकड़ा नहीं छू सके।

पाकिस्तान ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में 191 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए महज 30.3 ओवर में तीन विकेट होकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस दौरान भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 86 रन तथा श्रेयस अय्यर ने 62 गेंद पर नाबाद रहते हुए 53 रनों की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय