हाल ही में अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अपनी अगुवाई में 4-1 से पटखनी देने वाले कप्तान बाबर आजम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं। शुक्रवार के दिन बाबर आजम को आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों ने यातायात के नियमों के उल्लंघन के संदेह में बीच रास्ते पर रोक दिया। आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा बाबर आजम को रोकने के पीछे का कारण उनके कार का नंबर प्लेट बताया जा रहा है।
बाबर आजम ने अपने कार के नंबर प्लेट पर काफी छोटे अक्षरों में अपना नंबर लिखवाया था। यह पाकिस्तान सरकार द्वारा बनाए गए मानक के अनुसार नहीं था। जिस कारण अधिकारियों ने बाबर को अपना नंबर प्लेट बदलने का आदेश दिया। इतना ही नहीं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बाबर आजम के दस्तावेज भी चेक किए। जिसमें वाहन के पंजीकरण सहित कई अन्य चीजें शामिल रहीं।
शानदार रहा पिछला सीरीज
बतौर कप्तान और खिलाड़ी बाबर आजम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला सीरीज काफी अच्छा गुजरा है। उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर न सिर्फ कीवी टीम को 4-1 से हराकर अपने देश का परचम लहराया। बल्कि बतौर बल्लेबाज बाबर आजम ने पांच वनडे मुकाबलों में 276 रन भी बनाए। बाबर आजम फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले तीन मैचों के T20 सीरीज के लिए इस समय उपलब्ध नहीं है। उन्होंने हाल ही में जारी वनडे रैंकिंग में प्रथम पायदान प्राप्त किया है।
बाबर आजम के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले फखर ज़मान ने ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 5मैंचो के वनडे सीरीज में दो शतक के बदौलत 363 रन बनाए थे।