HomeIPL2023Babar और Rizwan को मिलेगा और ज़्यादा सम्मान, शर्मनाक हार के बाद...

संबंधित खबरें

Babar और Rizwan को मिलेगा और ज़्यादा सम्मान, शर्मनाक हार के बाद ये क्या कह गये Shadab Khan

अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद पूरे क्रिकेट जगत में पाकिस्तानी टीम की फज़ीहत हो रही है। लेकिन पाकिस्तान के कार्यवाहक कप्तान शादाब खान का मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में मिली इस हार के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को और भी ज़्यादा सम्मान मिलेगा।

बाबर- रिजवान स्ट्राइक रेट को लेकर हमेशा होते हैं ट्रौल
शादाब ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे T-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के बाद कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बाबर और रिजवान प्रदर्शन कर रहे हैं या नहीं, उनके स्ट्राइक रेट को लेकर हमेशा उनकी आलोचना की गई है।”

एक्सपेरिमेंट्स से नहीं डरता इस लिए युवाओं को मिला मौका
“एक देश के रूप में, हम उन युवाओं को अवसर देना चाहते थे जिन्होंने PSL में अच्छा प्रदर्शन किया है और अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ तेजी से रन बनाए हैं। मैं एक्सपेरिमेंट्स के खिलाफ नहीं हूं और मैं इन युवाओं का साथ दूंगा लेकिन अनुभव काफी मायने रखता है।”

उम्मीद है सीनियर्स को मिलेगा काफी सम्मान
उन्होंने आगे कहा, “उम्मीद है कि इस सीरीज के बाद हमारे सीनियर्स को देश और मीडिया से काफी सम्मान मिलेगा।”

पाकिस्तान की युवा ब्रिगेड ने किया निराश
बताते चलें दूसरे T-20 मुकाबले में पाकिस्तान की युवा ब्रिगेड ने इस सीरीज में एक बार फिर से निराश किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम ने 57 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए और कप्तान शादाब खान ने 32 रन बनाकर पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 130 रन कर दिया।

131 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 44 और इब्राहिम जादरान ने 38 रनों की दमदार पारी खेली। इसके बाद नजीबुल्लाह ज़द्रन ने तेजी से नाबाद 23 रन बनाए और मोहम्मद नबी ने 14 रन बनाकर अपनी टीम को 3 गेंद शेष रहते ही अपनी टीम को जीत दिलाई।

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यह पहली बार होगा जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कोई सीरीज हराई हो।

पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरी थी पाकिस्तानी टीम
बताते चलें अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में पाकिस्तानी टीम अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों कप्तान बाबर, मोहम्मद रिजवान, फखर ज़मान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ के बिना उतरी थी। इन पांचो खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है। और इनकी जगह सईम अयूब, तैयब ताहिर और तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह और जमान खान जैसे युवाओं को T-20I डेब्यू कराया गया।

क्या था शादाब के इस बयान का मतलब
शादाब खान के इस बयान का सीधा सा मतलब यह था कि पाकिस्तान की टीम को इस सीरीज में अपने दोनों एहम खिलाड़ियों की कमी काफी खली और इस हार के बाद सभी को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की अहमियत का अंदाज़ा लग गया होगा।

क्या आपको भी लगता है कि इस हार के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की इज्ज़त और भी ज़्यादा बढ़ जाएगी? अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय