वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ होने में लगभग डेढ़ महीने का वक्त बचा है। उससे पहले विश्व क्रिकेट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है। उससे पहले उसके लिए बुरी खबर है। कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और घातक गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। इन दोनों क्रिकेटरों से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैटकमिंस के चोट की पुष्टि हुई थी। कलाई के फ्रैक्चर के चलते पैट कमिंस दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नहीं जाने वाले हैं। और अब इन दोनों खिलाड़ियों का चोटिल होना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चिताओं को बढ़ाने वाला है।
स्मिथ और स्टार्क दोनों चोटिल
स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपने कलाई की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह अगले 4 सप्ताह तक खेल से दूर रहेंगे।34 वर्षीय बल्लेबाज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 और एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा लेना था। जिसके लिए वह आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की रीड की हड्डी थे। परंतु अब वह बाहर हो गए हैं।वहीं दूसरी तरफ मिशेल स्टार्क को इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद कमर में दर्द का अनुभव हो रहा था। जिसके चलते वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं।
भारत दौरे तक हो जाएंगे फिट
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि,”संक्षिप्त एशेज श्रृंखला और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप समूह के लिए एक भारी बोझ थी, और हम विश्व कप की तैयारी के लिए एक रूढ़िवादी दृष्टिकोण अपना रहे हैं।विश्व कप को देखते हुए टीम की प्राथमिकता, इस सलाह पर निर्धारित किया गया था कि स्टीव और मिशेल के लिए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल होना सबसे अच्छा होगा, तब तक हमें उम्मीद है कि वे पूरी तरह से फिट होंगे और भारतीय वनडे श्रृंखला के लिए उपलब्ध होंगे, जो विश्व कप के लिए वार्म-अप की तरह होगा।”
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज का शेड्यूल
30 अगस्त: पहला टी20 मैच, डरबन (31 अगस्त, दोपहर 2 बजे AEST)
1 सितंबर: दूसरा टी20 मैच, डरबन (2 सितंबर, 2 बजे AEST)
3 सितंबर: तीसरा टी20 मैच, डरबन,( 3 सितंबर, रात 10 बजे AEST)
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
7 सितंबर: पहला वनडे, ब्लोमफोंटेन (डी/एन), रात 9 बजे
9 सितंबर: दूसरा वनडे, ब्लोमफोंटेन (डी/एन), रात 9 बजे
12 सितंबर: तीसरा वनडे, पोटचेफस्ट्रूम (डी/एन), रात 9 बजे (एईएसटी)।
15 सितंबर: चौथा वनडे, सेंचुरियन (डी/एन), रात 9 बजे (एएसटी)।
17 सितंबर: पांचवां वनडे, जोहान्सबर्ग, शाम 6 बजे (एईएसटी)।
ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम:
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम ज़म्पा।
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर फिश, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।