Homeफीचर्डबीच वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने छोड़ा अपनी टीम का साथ, लौटा...

संबंधित खबरें

बीच वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने छोड़ा अपनी टीम का साथ, लौटा गया स्वदेश, मुश्किल में कंगारू

इंटरनेशनल क्रिकेट की बेताज बादशाह ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2023 के अभियान में एक बाधा उत्पन्न हो गई है। बीच वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श निजी कारणों का हवाला देकर स्वदेश लौट गए हैं। मिशेल मार्श के इस निर्णय से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि घर वापस जाने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अगले मुकाबले में हिस्सा नही ले पाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अगले मैच में डिफेंडिंग चैपियन इंग्लैड का सामना करने वाली है। यह मैच शनिवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

सोमवार को गोल्फ डे के दिन ऑस्रे्रलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मैक्सवेल चोटिल हो गए थे। जिसके चलते वह भी इस मुकाबले से दूर रहने वाले है। वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरूवार को इस बात की पुष्टि की,कि मिशेल मार्श ने निजी कारणों के चलते बुधवार रात ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में बताया कि, “ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श व्यक्तिगत कारणों से कल देर रात आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 टूर्नामेंट के बीच स्वदेश लौट आए हैं। टीम में उनकी वापसी की समयसीमा की पुष्टि अभी नही की जा सकती है। इस समय कोई और विवरण नहीं दिया जा सकता।”

आपको बता दें,इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में ढेर सारे बदलाव देखे जाने की उम्मीद है। इस मैच में पिडंली के चोट से वापसी करने के बाद मार्कस स्टोइनिस,दोबारा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने वाले हैं। चोट के कारण वह नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले से दूर रहे थे। उनके अलावा कैमरून ग्रीन और मार्नस लाबुशेन की भी वापसी तय मानी जा रही है। परन्तु फिर भी यह ऑस्ट्रेलिया के लिए के लिए एक बड़ा झटका है। क्योंकि अलग-अलग कारणों के चलते मैक्सवेल और मार्श के रूप में उसके दो ऑलराउंडर यह मैच मिस करेंगे।

इस वर्ल्ड कप में कंगारु टीम की मौजूदा स्थिति की बात करें तो उसने अभीतक 6 में से 4 मुकाबले जीतें हैं। 8 अंको के साथ वह अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है। वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए जोर आजमाइश कर रही है। उसके पास एक बार फिर अंतिम 4 में पहुचनें का सुनहरा मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय