Homeफीचर्डवर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, स्टार ऑलराउंडर...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, स्टार ऑलराउंडर पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब केवल एक सप्ताह का वक्त बाकी है, उससे पहले विश्व की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। उनके पिंडली में चोट लगी थी जिससे वह अभी तक पूरी तरीके से उबर नहीं सके हैं। चूंकि वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमों की तरफ से घोषित किए गए स्क्वॉड में बदलाव की आज अंतिम तारीख है। ऐसे में अब उन्हें स्कॉवड से बाहर रखने का एकमात्र विकल्प रह गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,एश्टन एगर को पिंडली में चोट लगी थी। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उनके पूरी तरीके से फिट होने की संभावना जताई जा रही थी। परंतु अब यह बात निकाल कर सामने आ रही है कि वह पूरे मेगा इवेंट से बाहर हो जाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो यह कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका होगा। क्योंकि एश्टन एगर भारत की स्पिन फ्रेंडली कंडीशन के लिहाज से बेहद अहम माने जा रहे थे।

एश्टन एगर के संभावित रिप्लेसमेंट की बात करें तो उनकी जगह भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर संघा को ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।तनवीर संघा ने अभी हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों के वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उस दौरान उन्होंने अपने 10 ओवरों में 61 रन खर्च करते हुए रवींद्र जडेजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

बताते चलें कि, वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में करेगा। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन आस्ट्रेलिया को इस वर्ल्ड कप में ढेर सारी उम्मीदें हैं। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया 30 सितंबर को नीदरलैंड के खिलाफ और 3 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ वार्म-अप मैच भी खेलेगी। जहां प्लेइंग इलेवन के लिए तस्वीरों की पूरी तरीके से साफ हो जाने की उम्मीद है। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय