Homeफीचर्डWorld Cup 2023 से पहले मुश्किल में आस्ट्रेलिया, कप्तान पर आई बड़ी...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 से पहले मुश्किल में आस्ट्रेलिया, कप्तान पर आई बड़ी आफत

वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब महज 2 महीने का वक्त बचा है। टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 5 अक्टूबर से हो रही है। जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है।उससे पहले पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैटकमिंस के कलाई में लगी चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है। जिसके चलते वह पहले दक्षिण अफ़्रीका और उसके बाद भारत के खिलाफ होने वाले सीरीज से बाहर हो सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक पैटकमिंस को लेकर इस तरीके की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, परंतु ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक आस्ट्रेलियाई टीम के मेडिकल स्टाफ ने पैट कमिंस के फैक्चर की संभावना से इनकार नहीं किया है।

कलाई में फैक्चर

पैट कमिंस को एशेज श्रृंखला के दौरान ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में पहले दिन बाएं हाथ की कलाई में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्होंने पट्टी बांधकर गेम में हिस्सा लिया था। चोट के चलते पैटकमिंस को गेंदबाजी करने में खास तकलीफ नजर नहीं आई थी, लेकिन बल्लेबाजी करते वक्त उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते संभावना जताई जा रही थी कि उनकी कलाई फैक्चर हो गयी है।अब उसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है।

वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली है, जहां वह पहले तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला उसके बाद पांच वनडे मुकाबलों में भाग लेगी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम आगामी 22 सितंबर से 27 सितंबर तक तीन वनडे मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर आ रही है। ऐसे महत्वपूर्ण मौके पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान पैट कमिंस का चोटिल होना निश्चित ही एक बड़ा झटका है। क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के महज 1 सप्ताह के बाद वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो रहा है।

मिचेल मार्श बन सकते हैं कैप्टन

अपनी अगुवाई में जून के महीने में भारत के खिलाफ खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम को चैंपियन बनाने वाले पैटकमिंस के चोटिल होकर बाहर होने के बाद मिचेल मार्च को टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा जा सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसी साल फरवरी महीने में एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। तब वह कप्तान हुआ करते थे। उनके हटने के बाद मिचेल मार्श टी20 टीम की कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं। यही कारण है कि, पैट कमिंस के अनुपस्थिति में वनडे फॉर्मेट का कप्तान बनने के लिए उनका दावा सबसे मजबूत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय