Homeफीचर्डWTC के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, कप्तान...

संबंधित खबरें

WTC के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, कप्तान का हुआ निधन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रायन बूथ का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है।बूथ के निधन के बाद पूरा क्रिकेट जगत शोक की लहर में डूब चुका है। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में बूथ के अहमियत का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 1965 से 66 के दौरान एशेज जैसे महत्वपूर्ण सीरीज में अपनी टीम का नेतृत्व किया था। उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए कुल 29 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 42.21 की औसत से अपनी टीम के लिए 1773 रन बनाए थे। जिसमें 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दी जानकारी

अपने दिग्गज क्रिकेटर के निधन पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आज पूर्व टेस्ट कप्तान ब्रायन बूथ MBE के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। हमारी संवेदनाएं 89 वर्षीय पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के परिवार के साथ है। जो न केवल मध्यक्रम के बल्लेबाज थे, बल्कि उन्होंने हॉकी में भी ओलंपिक के दौरान ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था। विनम्र श्रद्धांजलि!”

ब्रायन के निधन के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा कि, ब्रायन के पूरे परिवार और क्रिकेट जगत के बाहर उनका काफी सम्मान है और उन्हें काफी प्रशंसाएं मिली है। उनकी पत्नी जूडी और उनके परिवार के लिए मैं दिल से कामना करता हूं। 50 से कम खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी की है। ब्रायन का नाम इस लिस्ट में शामिल है। उनका योगदान एक प्रेरणा है जो हमेशा याद किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय