भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सफल आयोजन चल रहा है। इस टूर्नामेंट में अभी तक 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट के 80% से अधिक समाप्त होने के बाद भारत,दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमी फाइनल में जगह बनाई है। चौथे सेमीफाइनलिस्ट की तलाश अभी भी जारी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान ने नहीं बल्कि महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने महज 31 वर्ष की उम्र में क्रिकेट को छोड़ने का निर्णय लिया है।
ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल कप्तान (महिला क्रिकेट में) मेग लैनिंग पिछले कुछ समय से मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी। जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का निर्णय ले लिया।
अपने संन्यास का ऐलान करते हुए मेग लैनिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,“अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाने का निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मुझे लगता है,यह मेरे लिए सही समय है। मैं 13 साल के इंटरनेशनल करियर का आनंद लेने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली रही हूं, लेकिन मुझे पता है कि अब मेरे लिए कुछ नया करने का समय है। टीम की सफलता के कारण ही आप खेल खेलते हैं, मैं जो हासिल कर पाई हूं, उस पर मुझे गर्व है और इस दौरान टीम के साथियों के साथ साझा किए गए पलों को मैं संजोकर रखूंगी।”
आपको बता दें,मेग लैनिंग का क्रिकेट करियर स्वर्णिम रहा है। उन्होंने रिकॉर्ड 182 बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया है। T20 और वनडे प्रारूप को मिलाकर मेग लैनिंग ने अपने देश के लिए कुल 7 विश्वकप जीता है। जिसमें से पांच बार उन्होंने खुद ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व किया था। इसके अलावा उनके नाम वनडे क्रिकेट में 15 शतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।