Homeworld cup 2023वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का किया ऐलान,...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का किया ऐलान, स्मिथ को नहीं बल्कि पैंट कमिंस को ….

विश्व क्रिकेट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पांच बार की चैंपियन कंगारू टीम ने इस वर्ल्ड कप के लिए भी एक मजबूत और संतुलित टीम की घोषणा की है। जिसकी अगुवाई दिग्गज ऑलराउंडर पैट कमिंस करने वाले हैं। स्टीव स्मिथ भी कप्तानी के प्रबल दावेदार थे। परंतु उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं मिली है।ऑस्ट्रेलियन स्क्वॉड की बात करें तो इस लाइनअप में डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे नाम शामिल हैं, जो अधिक दबाव वाली परिस्थितियों में लगातार रन बनाने का माद्दा रखते हैं।जोकि ऑस्ट्रेलिया की सफलता के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी विभाग में खुद कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तिकड़ी शामिल है, जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी को परेशान करने में सक्षम है। इसके अलावा भारत की परिस्थितियों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन विभाग में एश्टन एगर और एडम जम्पा को टीम में जगह दी है।जो टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।ये गेंदबाज मध्य ओवरों में रनों के प्रवाह को नियंत्रित करने की कोशिश करेंगे।

गौरतलब है कि,आस्ट्रेलिया ने साल 2015 में अपने घरेलू मैदान पर माइकल क्लार्क की अगुवाई में पांचवी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। कंगारू टीम ने अभी तक खेले गए लगभग सभी ICC टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 में भी उसे ढेर सारी उम्मीदें हैं।

बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां आस्ट्रेलिया अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ चेन्नई में करेगा। जबकि क्रिकेट के इस महाकुंभ का फाइनल मैच 19 नवंबर को आयोजित होगा। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली कुल 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे।

विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय