वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने में अभी भी करीब 2 महीने का वक्त बचा है। परंतु उससे पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक ऐसा कदम उठाया है। जिससे यह कहा जा सकता है कि वह वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उनके भीतर किस तरीके का आत्मविश्वास है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने प्रारंभिक स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसके नेतृत्व का जिम्मा कंगारू टीम के नियमित कप्तान पैटकमिंस को दी गई है। जिन्होंने जून के महीने में भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। आस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए गए 18 सदस्यीय स्क्वाड में कुछ आश्चर्यजनक फैसले भी लिए गए हैं। इसमें अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।
अनकैप्ड लेग स्पिनर तनवीर संघा और अनुभवहीन ऑलराउंडर एरोन हार्डी आश्चर्यजनक रूप से शामिल किए गए हैं, टेस्ट स्टार मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया की टीम से से बाहर किया गया है, जो 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट की शुरुआत के करीब 15(18 से 15) खिलाड़ियों तक कम हो जाएगा। ICC के नियमों के तहत टीमों को 28 सितंबर से पहले अंतिम रूप दिया जाना चाहिए, इस साल के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में मेजबान भारत के खिलाफ होगा।
जल्द ही फिट हो जाएंगे पैटकमिंस
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस को हाल ही में खेले गए एशेज श्रृंखला के दौरान चोट लगी थी। उस वक्त उनका कलाई फ्रैक्चर हो गया था।पैंट कमिंस को छह सप्ताह तक आराम देने की सलाह दी गई है। परन्तु दाएं हाथ के बल्लेबाज के विश्व कप शुरू होने से पहले खेलने की उम्मीद है।
कंगारू टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने इस बात का खुलासा किया कि कमिंस के ‘बाएं कलाई में एक फ्रैक्चर है। जिसके लिए छह सप्ताह के पुनर्वास की आवश्यकता है’, लेकिन उनका मानना है कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आराम करने से उन्हें फायदा होगा। उन्होंने कहा कि”हम इस महत्वपूर्ण विश्व कप अभियान से पहले पैट के लिए लागू आराम की अवधि को सकारात्मक रूप में देखते हैं।विश्व कप से पहले वह अभी भी कई मैच खेल सकते हैं जो उनकी मजबूत तैयारी के लिए काफी हैं।”
ऑस्ट्रेलिया अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के साथ विश्व कप की तैयारी करेगा और उन मैचों के दौरान तनवीर और हार्डी जैसे खिलाड़ियों को प्रभावित करने का मौका दिया जाएगा।बताते चलें कि,जबकि तनवीर ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले T20I दौरों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है। स्पिन के अनुकूल भारतीय पिचों पर एश्टन एगर और एडम ज़म्पा के साथ वह एक और स्पिन विकल्प हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक विश्व कप टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ , मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।