HomeIND vs BANAUS vs WI:चोट के कारण पैटकमिंस हुए बाहर, 4 सालों बाद स्मिथ...

संबंधित खबरें

AUS vs WI:चोट के कारण पैटकमिंस हुए बाहर, 4 सालों बाद स्मिथ को मिला कप्तानी का जिम्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले आस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैटकमिंस चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। पैट कमिंस के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज स्काट बोलैंड को टीम में उनकी जगह शामिल किया गया है। जबकि पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है। पैट कमिंस को पहले टेस्ट मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आया था जिससे वह अभी तक उबर नहीं सके हैं।

कुछ समय के लिए पहले मैच में भी कप्तान बने थे स्मिथ

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मांसपेशियों के खिंचाव के कारण पैटकमिंस न तो गेंदबाजी कर पाए थे और न ही फील्डिंग, जिसके बाद शेष मैच के लिए स्मिथ को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया। इससे पहले साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग का आरोप सिद्ध हो जाने के कारण स्टीव स्मिथ को अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी थी। और उस दौरान उनपर एक साल का प्रतिबंध भी लगाया गया था। एक साल का प्रतिबंध झेल कर वापस लौटे स्मिथ एक बार फिर बतौर बल्लेबाज अपने प्रतिभा का जलवा बिखेर चुके हैं। साथ ही लगभग 4 सालों बाद एक बार फिर से टीम का नेतृत्व करने जा रहे हैं।

1-0 से आगे आस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल से शुरू हो रहा है। यह मैच एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम को 164 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है। वही पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले कप्तान स्टीव स्मिथ इस समय शानदार फॉर्म में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय