ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पड़ोसी देश पाकिस्तान को 79 रनों की बड़ी हार मिली है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 264 रनों पर सिमट गई। वहीं कंगारूओं ने अपनी दूसरी पारी में 262 रन बनाए, परन्तु इस बार भी पाकिस्तान 237 रनों पर ऑल आउट हो गया। इन सब के बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपनी दूसरी पारी में जिस तरीके से आउट हुए उसको लेकर विवाद छिड़ गया है।
इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की एक गेंद मोहम्मद रिजवान के हाथ को छूकर विकेटकीपर के दस्ताने में चली गई थी। इसके बाद पैट कमिंस ने अपील किया, परंतु अंपायर ने आउट नहीं दिया। अंपायर के आउट न दिए जाने पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने DRS की डिमांड कर दी। रिव्यु के दौरान यह देखा गया कि, गेंद रिजवान की कलाई के ऊपर लगी थी। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।
रिजवान को इस तरीके से आउट दिया जाना PCB समेत पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिए थर्ड अंपायर पर अपनी भड़ास निकाली है। यहां तक तो मामला ठीक था परंतु अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थर्ड अंपायर के इस निर्णय के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पास जा सकता है। PCB के अध्यक्ष जका अशरफ और टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज के बीच इस मुद्दे को लेकर बातचीत हो गई है। इसके बाद यह निकाल कर सामने आया है कि, PCB अब इस मुद्दे को ICC के सामने उठाएगी और वहां थर्ड अंपायर की शिकायत की जाएगी।
Rizwan says he got hit in the arm by Cummins bouncer but replay said otherwise pic.twitter.com/Cz6WXXUebq
— Jomboy (@Jomboy_) December 29, 2023
बताते चलें कि, मोहम्मद रिजवान ने इस टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी के दौरान 42 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वह 62 गेंद पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं।