पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 241 रनों की बढ़त ले ली है। ऐसे में पाकिस्तान की हार लगभग तय नजर आ रही है। इस मुकाबले में जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाड़ी बीच मैदान में में जद्दौजहद करते हुए नजर आ रहे थे, और अपने असाधारण खेल का प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ इस मुकाबले को कवर कर रहा कैमरामैन भी फुल मूड में था।
क्रिकेट के खिलाड़ी एक तरफ खेल रहे थे, जबकि कैमरामैन अपने कैमरे के जरिए दूसरी तरफ खेल रहा था। आमूमन यह देखा जाता है कि, मैच के दौरान बीच-बीच में दर्शकों को भी स्क्रीन पर दिखाया जाता है। इस प्रक्रिया के तहत कैमरामैन ने स्टेडियम में बैठे एक कपल पर फोकस कर दिया। जो उस दौरान असहज स्थिति में थे। जिसका वीडियो इस समय वायरल है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि, एक लड़की, लड़के के गोद में सो रही थी, तभी अचानक से इस कपल का वीडियो स्क्रीन पर आ जाता है। बड़ी स्क्रीन पर आने के बाद यह दोनों अचानक से चौंक उठते हैं, और दोनों हंसते हुए अपना चेहरा छुपाने लगते हैं। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Cameraman going at the wrong end. 😂 pic.twitter.com/1gnJQHwvCr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2023
वहीं इस मुकाबले की बात करें, तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 73.5 ओवर में 264 रनों पर सिमट गई। वहीं अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 62.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं।