Homeफीचर्डAUS vs PAK:पाकिस्तान में मैच प्रसारण पर लगी रोक…, जानें वजह?

संबंधित खबरें

AUS vs PAK:पाकिस्तान में मैच प्रसारण पर लगी रोक…, जानें वजह?

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मैच का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड पर किया जा रहा है। पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम पर, दूसरा मुकाबला भी हारने का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। इस मुकाबले में मेजबानों ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 241 रनों की बढ़त ले ली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है।

इस मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली, जब अचानक से पाकिस्तान के PTV नामक टीवी चैनल पर हो रहे प्रसारण पर रोक लगा दी गई। इस घटना के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस नाराज हो गए, और सोशल मीडिया समेत कई अन्य जगहों पर उनका गुस्सा फूटा। अब अचानक से प्रसारण बंद होने के पीछे की वजह सामने आ गई है।

PTV के मैच प्रसारण पर क्यों लगा प्रतिबंध?

जब बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल, खेला जा रहा था,इस अवसर पर PTV चैनल ने एक ऐसे विज्ञापन का सौदा तय कर रखा था। जो मैच के दौरान दिखाने पर प्रतिबंधित था। जी हां, पाकिस्तानी इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण कानून के मुताबिक, “अगर मैच के दौरान किसी टीवी चैनल पर सट्टेबाजी या जुआ कंपनियों के विज्ञापन को दिखाया जाता है तो उस टीवी चैनल का प्रसारण रोक दिया जाएगा”

पाकिस्तान के PTV चैनल ने ‘इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण’ कानून का उलंघन करते हुए, दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक सट्टेबाजी कंपनी से इन-फील्ड विज्ञापन दिखाने का सौदा किया था। PTV ने इस मैच के पहले दिन का प्रसारण नहीं किया था।

परन्तु पाकिस्तान के एक अन्य टीवी चैनल टेन स्पोर्ट्स ने टेस्ट मैच के दौरान सभी दिनों का प्रसारण जारी रखा था। वहीं इस प्रकरण को लेकर PTV का कहना है कि,‘ब्रॉडकास्टर को सरोगेट कंपनियों के लिए पाकिस्तान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करने के लिए मैच का सीधा प्रसारण रोकना पड़ा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय