इस दौरान पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु हो चुकी है। जिसका पहला मैच आज से पर्थ में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट गंवाकर 346 रन बना लिये हैं। इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 211 गेंद में 16 चौके और 4 छक्के की मद्द से 164 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन से टीम इस वक्त मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
वॉर्नर के टेस्ट केरियर का यह 26वां शतक है। वार्नर ने अपनी इस पारी से भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान व वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।
डेविड वार्नर ने भारतीय दिग्गज का तोड़ रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर ने आज टेस्ट मैच में अपना 26वां शतक लगाकर अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 49 शतक पूरे कर लिए हैं। ऐसा करते ही वह भारतीय कोच राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं। क्योंकि पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान कुल 48 शतक लगाए थे। वहीं अगर हम डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर की बात करें, तो वह अबतक कुल 109 टेस्ट मैच खेलकर 8487 रन बना चुके हैं। वह टेस्ट में 26 शतक और 36 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 70.37 का है,जबकि औसत 44.43 का है।
ऑस्ट्रेलिया टीम के पहले दिन का खेल
अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की प्रथम पारी के शुरूआत की बात की जाए, तो सर्वप्रथम डेविड वॉर्नर के साथ उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरे, इस दौरान दोनों ने टीम को एक सधी हुई शुरूआत दी और टीम का स्कोर 100 पार पहुँचा दिया। लेकिन जब टीम ने 126 रन बना लिए, तभी उस्मान ख्वाजा 41 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नम्बर पर मार्नस लाबुशेन जब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे तो, वह लम्बे समय तक मैदान में नहीं टिक सके और 16 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरे छोर पर डेविड वॉर्नर लम्बे समय तक मैदान में डटे रहे और अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते रहे।
पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पर हावी होती नज़र आ रही है और पाकिस्तानी टीम बैकफुट पर है। हालांकि अभी खेल के 4 दिन शेष हैं,इसलिए बाजी पलट भा सकती है।