पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 56.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने शानदार सेंचुरी लगाई है। डेविड वार्नर 162 गेंदों पर 129 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
डेविड वार्नर का यह आखिरी टेस्ट सीरीज है। इसके पहले ही मुकाबले की पहली पारी में वार्नर ने शानदार सेंचुरी लगाई है। भले ही डेविड वार्नर ने शतकीय पारी खेली है, परंतु इस समय सोशल मीडिया पर डेविड वार्नर से ज्यादा मिचेल जॉनसन का नाम वायरल हो रहा है। इसकी वजह यह है कि,मिचेल जॉनसन ने डेविड वार्नर के रिटायरमेंट को लेकर एक विवादित लेख लिखा था। जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को हीरो की तरह विदाई देने के मसले पर सवाल खड़ा किया था।
डेविड वार्नर की इस पारी को क्रिकेट फैंस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के ऊपर एक पलटवार के रूप में देख रहे हैं। डेविड वार्नर का यह 26वां टेस्ट शतक है। जिसे मिचेल जॉनसन से जोड़कर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स वायरल हो रहे हैं।
Mitchell Johnson right now#AUSvsPAK https://t.co/aow3JiuQEE pic.twitter.com/vMgWZGfFmm
— Lawrence Bailey ⚪ 🇿🇦 (@LawrenceBailey0) December 14, 2023
Mitchell Johnson HOLDDDDDpic.twitter.com/DBvAYlqmBg
— Advit (@advitwake) December 14, 2023
#PAKvsAUS
— xuenain (@meer_xuenain) December 14, 2023
Mitchell Johnson after watching David Warner ‘s brilliant hundred pic.twitter.com/tWpBjZYupV
बताते चलें कि, मिचेल जॉनसन ने एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार में अपने कालम में डेविड वार्नर पर सवाल उठाते हुए लिखा था कि,“2018 के बॉल-टेम्परिंग स्कैंडल में वार्नर की भागीदारी का मतलब है कि, वह ‘हीरो की विदाई’ के लायक नहीं हैं। ऐसे खिलाड़ी को विदाई की अनुमति देना देश का अपमान है। जैसा कि, हम डेविड वार्नर की विदाई सीरीज की तैयारी कर रहे हैं, क्या कोई मुझे बता सकता है कि ऐसा क्यों है? और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कैंडल में से एक के केंद्र में रहने वाले खिलाड़ी को हीरो की तरह विदाई क्यों दी जानी चाहिए?”
मिचेल जॉनसन के इस लेख के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में जमकर घमासान बचा था। रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क,उस्मान ख्वाजा समेत कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर के बचाव में उतरे थे।