भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ के पहले मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। हाल ही में नागपुर में संपन्न हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने कंगारू टीम को पारी और 132 रनों से मात दी। इसी बीच 1 से 5 मार्च के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच को लेकर BCCI ने एक बड़ा बदलाव किया है। दोनों टीमों के बीच अब तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला की जगह इंदौर में खेला जाएगा। पहले इसे धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर आयोजित किया जाना था परंतु नवीनीकरण का कार्य पूर्ण रूप से संपन्न न होने के कारण तीसरे टेस्ट को होलकर स्टेडियम पर शिफ्ट कर दिया गया है।
मेजबानी बदलने का कारण
BCCI के सचिव जयशाह के हवाले से जारी मीडिया एडवाइजरी में तीसरे टेस्ट मैच को धर्मशाला से स्थानांतरित कर इंदौर में शिफ्ट किए जाने को लेकर बोर्ड का कहना है कि,इस क्षेत्र में कठोर सर्दियों की स्थिति के कारण, आउटफ़ील्ड में पर्याप्त घास घनत्व नहीं है और उसे पूरी तरह से विकसित होने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी। जिस वजह से मेजबानी में बदलाव किया जा रहा है। आपको बता दें धर्मशाला में आउटफील्ड को रिले करने और जल निकासी प्रणाली को दुरुस्त करने का फैसला किया गया था। जिस पर काम होने के बाद यह समझा जा रहा है कि ग्राउंड का आउटफील्ड अभी भी क्रिकेट मैच खेलने के लायक तैयार नहीं है। मैदान के भीतर कहीं-कहीं गंजे पैच हैं, तो कहीं घास का आवरण पकड़ में नहीं आया है।BGT का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।
BGT टेस्ट मैच सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट, 9 से 13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर(भारत ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की)
- दूसरा टेस्ट,17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट, 1 से 5 मार्च, होलकर स्टेडियम, इंदौर
- चौथा टेस्ट,9 से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद