भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। यदि भारत को WTC के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ जीतना ही होगा।इस सीरीज के लिए अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को भारतीय स्क्वायड में शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि घरेलू मैदान पर आयोजित होने वाले इस सीरीज में आर अश्विन कंगारू टीम के लिए एक बड़ा खतरा हैं। जिस कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खास तैयारी कर रही है।ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अश्विन का सामना करने के लिए एक डुप्लीकेट अश्विन को प्रैक्टिस के लिए बेंगलुरु बुलाया है। जिनका नाम महेश पिथिया है। जो कंगारुओं को स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास करा रहे हैं।
महेश पिथिया एक ऐसे स्पिनर हैं। जो बिल्कुल आर अश्विन की तरह गेंदबाजी करते हैं। वह न सिर्फ अश्विन की तरह गेंद को स्पिन कराते हैं बल्कि उनका एक्शन भी उनसे काफी मिलता-जुलता है। यही वजह है कि कंगारू टीम के बल्लेबाज डुप्लीकेट आश्विन के गेंदबाजी का आनंद ले रहे हैं।
BCCI पर चीटिंग करने का आरोप
भारत दौरे पर आई कंगारू टीम के खिलाड़ियों का कहना है कि अभ्यास मैच में BCCI हमारे साथ चीटिंग करता है। वह हमें हरी पिच देते हैं जिसमें स्पिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती और वह बल्लेबाजी के लिए आसान रहती है। जबकि मेन मुकाबले को स्पिनरों के मुफीद पिच पर कराया जाता है। इस वजह से अबकी बार ऑस्ट्रेलियन टीम ने अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियन टीम इस समय बेंगलुरु की पुरानी पिच पर अभ्यास कर रही है जो पूरी तरह से टूटी हुई है।
बेंगलुरु में रूकी है ऑस्ट्रेलिया टीम
भारत में प्रस्थान करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दल बैंगलुरू में रूका हुआ है। इस बीच आस्ट्रेलिया टीम के लिए चार दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया है। कंगारू टीम बेंगलुरु के अलुर में कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में ट्रेनिंग कर रही है।जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन स्क्वायड 9 से 13 फरवरी के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए नागपुर रवाना होगी।
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वायड
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।