ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मार्च के महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है। यह मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने थे। परंतु अफगानिस्तान के तालिबान सरकार की गलत नीतियों की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज से हटने का फैसला किया। इस सीरीज को रद्द करने के पीछे की वजह हाल ही में तालिबान सरकार द्वारा महिलाओं एवं लड़कियों की पढ़ाई तथा रोजगार संबंधी पाबंदियों की घोषणा को बताया जा रहा है। यह मैच ICC वनडे सुपर लीग के अंतर्गत आता है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीरीज से हटने की वजह से अफगानिस्तान को इस सीरीज के 30 अंक मिलेंगे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बताया कारण
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज से पीछे हटने का कारण भी बताया है।CA ने बाकायदा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि, हम वैश्विक स्तर पर पुरुष और महिलाओं के खेल की प्रगति के समर्थन के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दायरे में अफगानिस्तान भी शामिल है। हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि देश में महिलाओं एवं लड़कियों की स्थिति सुधर रही है या फिर नहीं।
अफगानिस्तान का जवाब
ऑस्ट्रेलिया के सीरीज से हटने के बाद अफगानिस्तान ने जवाब में कहा कि, इस मामले में आस्ट्रेलिया सरकार के समर्थन का हम शुक्रिया अदा करते हैं। इसके अलावा ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने स्वीकार किया कि अफगानिस्तान में हाल के दिनों में जो चीजे घटित हुई वह चिंताजनक है और मार्च में होने वाली अगली बैठक में इस पर विचार किया जाएगा।एलार्डिस ने कहा कि, प्रशासन में हुए बदलाव के बाद बोर्ड की प्रगति पर हम निरंतर नजर बनाए हुए हैं।यह चिंताजनक है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में प्रगति नहीं हो रहा है। जहां तक हमारी जानकारी है कि इस समय क्रिकेट अफगानिस्तान में किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं हो रही है।