Homeफीचर्डऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने क्रिकेट को कहा अलविदा,बताए...

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने क्रिकेट को कहा अलविदा,बताए जीवन के दो सबसे यादगार पल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।एरोन फिंच पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 36 वर्षीय एरोन फिंच ने अपने एक दशक से अधिक लंबे क्रिकेट करियर के दौरान कुल 5 टेस्ट 146 वनडे और 103 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि साल 2021 में खेले गए टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया टीम को विश्व विजेता बनाना था। सन्यास लेने की साथ ही एरोन फिंच ने कहा कि, “मुझे इस बात का अहसास है कि मैं साल 2024 में आयोजित होने वाले T20 विश्व कप तक नहीं खेल पाऊंगा। इसलिए यह रिटायरमेंट लेने का सही समय है। मैं अपने परिवार, पत्नी, टीम, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे पूरे करियर के दौरान मुझे सपोर्ट किया।

विश्व कप जीतना सबसे अहम लम्हा

स्टार सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने कहा कि, “वैसे तो ढेर सारे यादगार पल पूरे करियर के दौरान रहे हैं। परंतु उसमें से सबसे अधिक यादगार लम्हा साल 2021 में पहली बार टी20 विश्व कप का जीतना था। इसके अलावा साल 2015 में अपने घरेलू सरजमीं पर वनडे विश्व कप उठाना, ऐसी दो यादें हैं जिन्हें संजोकर रखना चाहूंगा।”आपको बता दें एरोन फिंच की कप्तानी में दुबई में खेले गए T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 क्रिकेट में विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था। इसके अलावा एरोन फिंच साल 2015 में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा थे। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं बार वनडे वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस वक्त कंगारू टीम की कप्तानी माइकल क्लार्क ने की थी।

फिंच के करियर का संक्षिप्त विवरण

एरोन फिंच ने 12 जनवरी 2011 को एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T-20 मुकाबला खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। फिंच ने 146 वनडे मुकाबलों में 5406 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 17 शतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 103 टी20 मैचों में 3120 रन बनाए हैं। एरोन फिंच ने T20 क्रिकेट में 2 सेंचुरी लगाई है। परन्तु उसमें भी गौर करने वाली बात यह है कि एरोन फिंच का T20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 172 रन का है, जो उनके वनडे में बनाए गए सर्वोच्च 153 रनों से भी अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय