Homeफीचर्डऑस्ट्रेलिया की कप्तानी में फेरबदल, पैट कमिंस की जगह ये खिलाड़ी करेगा...

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी में फेरबदल, पैट कमिंस की जगह ये खिलाड़ी करेगा कंगारूओं की अगुवाई

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के दौरान कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैटकमिंस ने वनडे सीरीज के दौरान भारत वापस न लौटने का निर्णय लिया है। दरअसल पैटकमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट मैच के बाद अपनी मां के बीमार होने के चलते स्वदेश वापस लौट गए थे। जिसके बाद स्मिथ ने कंगारू टीम की कमान संभाली थी। हाल ही में पैट कमिंस की मां का निधन हो गया है।आस्ट्रेलियाई कप्तान पैटकमिंस की मां मारिया कमिंस ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी।

स्मिथ ने कराई वापसी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों शुरुआती मुकाबले हारकर पिछड़ चुकी कंगारू टीम को स्टीव स्मिथ ने अपनी अगुवाई में इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच जिताया था। इसके अलावा स्टीव स्मिथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में भी सफल रहे। भारतीय टीम को उसके घरेलू सरजमीं पर हराकर‌ स्टीव स्मिथ ने कंगारू टीम को WTC के फाइनल में पहुंचा दिया है। शायद यही वजह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन पर अधिक भरोसा जता रहा है।

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया द्वारा खेले गए पिछले 5 वनडे मुकाबले में चौथे कप्तान है। जो कंगारू टीम की अगुवाई कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान आरोन फिंच ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। जिसके बाद पैटकमिंस ने टीम की कमान संभाली थी। उसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर में खेले गए वनडे सीरीज में पैटकमिंस को आराम दिया गया था। तब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम की अगुवाई कर रहे थे। जोश हेजलवुड के चोटिल होने की स्थिति में स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ कंगारू टीम का नेतृत्व करने जा रहे हैं। ‌

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर,एडम ज़म्पा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय