Homeफीचर्डअश्विन की जाल में मछली की तरह फंस गए उस्मान ख्वाजा, आउट...

संबंधित खबरें

अश्विन की जाल में मछली की तरह फंस गए उस्मान ख्वाजा, आउट होने का अनोखा वीडियो हुआ वायरल

भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहले मुकाबले में कंगारू टीम को पारी और 132 रनों से हरा दिया है। इस टेस्ट मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए। वहीं भारत ने कप्तान रोहित शर्मा(120 रन) के शानदार शतक और रवींद्र जडेजा(70 रन) तथा अक्षर पटेल(84 रन) के बेहतरीन अर्धशतक के बदौलत 400 रन बनाकर 223 रनों का लीड ले लिया। 223 रनों के जबाव में आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 91 रनों पर समाप्त हो गई‌। इस मैच में अश्विन(कुल 8 विकेट )तथा रवींद्र जडेजा (कुल 7 विकेट) ने घातक गेंदबाजी कर कंगारुओं को पस्त कर दिया। मैच के दौरान अश्विन ने बल्लेबाजों को जिस तरीके से अपने जाल में फंसाया वह काबिले तारीफ रहा। यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को दूसरी पारी में अश्विन द्वारा आउट किए जाने का तरीका सोशल मीडिया पर वायरल है।

अश्विन के जाल में फंसे उस्मान ख्वाजा

भारतीय टीम के चतुर गेंदबाज आर अश्विन जिस तरीके से बल्लेबाजों को जाल बिछाकर आउट किया करते हैं। उसे देखकर उन्हें फैंस मास्टरमाइंड कहते हैं। अश्विन के दिमाग का खेल नागपुर टेस्ट में भी देखने को मिला। अश्विन ने दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को अपनी चक्रव्यूह में फंसाया। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दूसरे ओवर का है। दरअसल अश्विन ने अपनी पहली गेंद ख्वाजा के सामने हल्की टर्न कराई। इसके बाद उन्होंने अगली गेंद सीधी रखी। अश्विन की यह चतुराई ख्वाजा समझ पाते तभी उन्होंने तीसरी गेंद को 3.5 डिग्री, चौथी को 1.8 डिग्री और फिर पांचवीं गेंद को सबसे ज्यादा 8.8 डिग्री का टर्न कराया और यह गेंद उस्मान ख्वाजा के बैट का एज लेकर सीधा विराट कोहली के हाथों में पहुंच गई।जिसे देख वह भौंचक्का रह गए।

उस्मान ख्वाजा का विकेट गिरने के वक्त वह 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 7 रन था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक इस तरीके से आउट हुए कि दूसरे छोर पर स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नाबाद 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे और पूरी टीम पवेलियन लौट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय