Homeफीचर्ड'समर्थन करिए इस बार World Cup 2023 में होगा सूर्योदय…,' SKY के...

संबंधित खबरें

‘समर्थन करिए इस बार World Cup 2023 में होगा सूर्योदय…,’ SKY के सपोर्ट में उतरे युवी

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुए वनडे सीरीज में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचकों के निशाने पर हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। इस समय SKY को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दो खेमे में बंटे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम से बाहर कर संजू सैमसन को मौका दिए जाने की बात कर रहे हैं। दूसरे SKY को और अधिक मौका देने की कवायद कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने SKY का बचाव किया है।

SKY के सपोर्ट में युवी ने किया ट्वीट

2011 वनडे वर्ल्ड कप के चैंपियन ऑलराउंडर युवराज सिंह ने SKY के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है। जिसमें उन्होंने सूर्या को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर बेहद अहम खिलाड़ी बताया है। युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”हर खिलाड़ी अपने करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरता है! हम सभी ने इस चीज का अनुभव किया है। मुझे विश्वास है कि सूर्य कुमार यादव मौका दिए जाने पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। चलिए हम अपने प्लेयर्स का सपोर्ट करते हैं। क्योंकि हमारे सूर्या का एक बार फिर से उदय होगा।”

बताते चलें कि, सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पहले और दूसरे वनडे मैच में पहली ही गेंद पर LBW कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। जिसके बाद बढ़ते दबाव के चलते सूर्य कुमार यादव तीसरे वनडे मुकाबले में भी एस्टन एगर की पहली ही गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। उनके खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी 1-2 से गंवानी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय