एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार को गोल्ड मेडल के लिए भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। परन्तु सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा ने जिस तरीके से अर्धशतक जमाकर सेलिब्रेशन किया वह अब वायरल है। दरअसल अर्धशतक जड़ने के बाद तिलक वर्मा ने अपनी मां को याद करते हुए खास तरीके का सेलिब्रेशन किया। उन्होंने अपना टी-शर्ट उठाकर अपने पेट में बने अपनी मां का टैटू दिखाया और यह अर्धशतक अपनी मां को समर्पित कर दिया। जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए थे। 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने जहां 26 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, वहीं तिलक वर्मा यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद अलग ही अंदाज में नजर आए। तिलक वर्मा ने इस महत्वपूर्ण मैच में 26 गेंदो का सामना करते हुए दो चौके और 6 छक्के की मदद से 55 रनों की आतिशी पारी खेली। जिसके दम पर भारतीय टीम ने महज 9.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच की बात करें तो उसमें अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।अधिकतर लोगों को उम्मीद थी कि, भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन गेम्स 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा। परन्तु पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
गौरतलब है कि, भारतीय टीम की महिला खिलाड़ियों ने श्रीलंका को हराकर पहले ही एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। यदि शनिवार को ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारतीय टीम अफगानिस्तान को हराने में सफल हो जाती है, तो भारत इतिहास रच देगा। क्योंकि भारत के पास पुरुष और महिला दोनों वर्ग में एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल होगा।