Homeबड़ी खबरेंAsian Games 2023: सेमीफाइनल में पहुंची ये 4 टीमें,जानिए किससे होगी टीम...

संबंधित खबरें

Asian Games 2023: सेमीफाइनल में पहुंची ये 4 टीमें,जानिए किससे होगी टीम इंडिया की भिड़ंत?

चीन में चल रहे Asian Games 2023 के मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट की चारों सेमीफाइनलिस्ट टामें पक्की हो गयीं हैं।हालांकि एशियन गेम्स में किसी भी बड़ी टीम के बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। लेकिन फिर भी यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स के रोमांच को बनाकर रखा है। दरअसल, आज बांग्लादेश और मलेशिया के बीच मुकाबला खेला गया और इस मैच के खत्म होते ही यह तय हो गया कि सेमीफाइनल की चार टीमें कौन सी हैं?भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें सेमीफाइनल में हैं, लेकिन सवाल यह है कि भारत का मुकाबला किससे होगा। और भारतीय टीम सेमीफाइनल खेलने के लिए कब मैदान में उतरेगी।

पहला सेमीफाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच 6 अक्टूबर को सुबह साढ़े 6 बजे शुरू होगा। वहीं सेमीफाइनल-2 पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिन में 11:30 बजे से शुरू होगा।इसका मतलब है कि एशियन गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर कम से कम सेमीफाइनल तक नहीं होगा। लेकिन हां, इतना जरूर है कि अगर भारत और पाकिस्तान अपने-अपने मैच जीतकर आगे जाते हैं तो फाइनल में जरूर इन दो टीमों के बीच महामुकाबला देखने के लिए मिल सकता है।

अगर आज खेले गए दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की बात की जाए तो अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 रन से हराकर श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।वहीं बांग्लादेश और मलेशिया के बीच खेला गया मुकाबला बांग्लादेश ने दो रन से अपने नाम कर लिया। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम इस मैच को गवां सकती और मलेशिया की जीत की संभावना थी, लेकिन बाद में बाजी पलटी और बांग्लादेश ने आखिरकार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

अब देखना होगा कि, इन चार टीमों में से कौन सी टीम आगे जाती है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजर निश्चित रूप से गोल्ड पर ही होगी, चाहे सामने कोई भी टीम आ जाए। वहीं देखना यह भी होगा कि सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल में कौन सी टीम बाजी मारती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय