चीन के हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड पर एशियन गेम्स 2023 में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक शतक जड़ा है। जिसके चलते भारतीय टीम ने नेपाल को 23 रनों के अंतर से हरा दिया है। मंगलवार तड़के भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 7 छक्के और 8 चौके की मदद से 49 गेंद पर 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जायसवाल को दीपेंद्र सिंह ने पवेलियन भेजा,तब तक भारत 16.2 ओवर में 150 रन बना चुका था।
यशस्वी जायसवाल एशियन गेम्स में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल का T20 इंटरनेशनल में यह पहला शतक है। यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम के लिए अभी वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। परंतु उन्होंने टेस्ट और T20 इंटरनेशनल दोनों में शतक जड़ दिया है।
जिसके बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 202 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई। रिंकू सिंह ने चार छक्के और दो चौके की मदद से 15 गेंद पर 35 रन बनाए। वहीं नेपाल के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो दीपेंद्र सिंह ऐरी को दो विकेट मिले हैं, जबकि सोमपाल कामी और संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट हासिल किया।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने अच्छी लड़ाई जरूर लड़ी, परंतु वह निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी।इस दौरान दीपेंद्र सिंह ऐरी 15 गेंद पर चार छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नेपाल की तरफ से टॉप स्कोरर रहे। वहीं इस मुकाबले में आवेश खान और रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए। जबकि अर्शदीप सिंह के नाम दो विकेट तथा रविश्रीनिवासन साई किशोर ने एक नेपाली बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।