Homeबड़ी खबरेंAsian Games 2023: क्वार्टर फाइनल खेलने को तैयार भारतीय क्रिकेट टीम, जाने...

संबंधित खबरें

Asian Games 2023: क्वार्टर फाइनल खेलने को तैयार भारतीय क्रिकेट टीम, जाने कब और कहां फ्री में देख पाएंगे मैचों की Live Streaming?

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार यानी 3 अक्टूबर को नेपाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेलकर करने जा रही है। एशिया की ताकतवर टीमों में शामिल भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को रैंकिंग में टॉप (एशिया में टॉप-4) पर होने के कारण इस टूर्नामेंट में सीधा क्वार्टर फाइनल खेलने का मौका मिल रहा है। भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से खेलेगी। एशियन गेम्स में भारत का परचम लहराने की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। वह इस टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया को लीड करते हुए नजर आएंगे। वर्ल्ड कप के चलते भारत ने एशियन गेम्स में अपनी B टीम को भेजा है। हालांकि यह टीम युवा प्रतिभा से लबरेज है। इस टीम में तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे उभरते सितारों को शामिल किया गया है।

वहीं गेंदबाजी विभाग की बात करें तो रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान,आकाशदीप और अर्शदीप सिंह भी शामिल हैं। ऑलराउंडर के रूप में वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद और शिवम दुबे का चयन किया गया है। जबकि जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह दी गई है।

बताते चलें कि, चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले ही जीत का परचम लहरा दिया है। फाइनल मुकाबले में भारत की वूमेंस क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। अब भारत के पुरुषों की बारी है।

एशियन गेम्स 2023 में क्वार्टर फाइनल से लेकर फाइनल तक का शेड्यूल

पहला क्वॉर्टर फाइनल– 03 अक्टूबर: भारत vs नेपाल, सुबह 6:30 बजे
दूसरा क्वॉर्टर फाइनल-03 अक्टूबर: पाकिस्तान vs हॉन्ग कॉन्ग
तीसरा क्वॉर्टर फाइनल-04 अक्टूबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान
चौथा क्वॉर्टर फाइनल-04 अक्टूबर: बांग्लादेश vs मलेशिया

पहला सेमीफाइनल: 06 अक्टूबर
दूसरा सेमीफाइनल: 06 अक्टूबर

फाइनल: 07 अक्टूबर

कब और कहां देख पाएंगे एशियन गेम्स के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत समेत एशियन गेम्स में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों के मुकाबलों का लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर किया जाएगा। इसके अलावा आप इन मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। जबकि इन मुकाबलों का फ्री में प्रसारण देखने के लिए आप जियो टीवी पर विजिट कर सकते हैं। हालांकि उसके लिए आपका जियो यूजर होना जरूरी है।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय