एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। चीन के हांगझोऊ शहर के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया फाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए थे। इस दौरान शहीदुल्ला कमल 43 गेंद पर 49 रन बनाकर तथा कप्तान गुलबदीन नईब 24 गेंदबाज पर 27 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे, तभी मैच में बारिश ने दस्तक दे दी और मुकाबले को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। जिसके बाद भारत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया।
दरअसल एशियन गेम्स के नियमों के मुताबिक, यदि कोई क्रिकेट मैच खराब मौसम या किसी अन्य कारणवश रद्द होता है,तो उच्च वरीयता रखने वाली टीम को तवज्जो दिया जाता है। मतलब ICC टी20 रैंकिंग के आधार पर भारत को विजेता घोषित किया गया है। रैंकिंग में टीम इंडिया पहले पायदान पर है। वहीं, अफगानिस्तान 10वें पायदान पर है।इसी के चलते भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को पीछे छोड़कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है। जबकि अफगानिस्तान को सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ रहा है।
फाइनल मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो भले ही मुकाबला रद्द हो गया हो परंतु टीम इंडिया के जांबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ रखा था। भारत की तरफ से इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह,शिवम दुबे, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट चटकाए हैं।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम से पहले भारत की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में जीत का परचम लहराया था। उस दौरान टीम इंडिया ने फाइनल मैच में श्रीलंका को मात दी थी। तब भारत की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने यह कहा था कि, एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर हमने बाजी मार ली है, अब आप(पुरुष) लोगों की बारी है। पुरुष टीम ने आज उनके सपनों को साकार कर दिया है।