Homeफीचर्डAsiacup Hosting Controversy: PCB ने श्रीलंका के खिलाफ ODI के प्रस्ताव को...

संबंधित खबरें

Asiacup Hosting Controversy: PCB ने श्रीलंका के खिलाफ ODI के प्रस्ताव को किया खारिज, मार ली अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी

एशिया कप के आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच उत्पन्न हुए विवाद की जद में अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भी आ गया है। एशिया कप की मेजबानी करने पर अड़े पाकिस्तान ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से अपने रिश्ते खराब कर लिए हैं। दरअसल एशिया कप के आयोजन को लेकर PCB चीफ नजम सेठी द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को न स्वीकार करते हुए SLC ने पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने का जिम्मा लेने का मन बना लिया है। जिससे नाराज होकर PCB ने अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ प्रस्तावित द्विपक्षीय वनडे सीरीज के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।।

समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सामने नजम सेठी द्वारा प्रस्तावित किए गए हाइब्रिड मॉडल के बजाय पूरे एशिया कप की मेजबानी करने की पेशकश के बाद PCB और SLC के बीच रिश्ते खराब हो गए हैं। इसके अलावा SLC के प्रमुख द्वारा IPL के फाइनल का दीदार करने को लेकर भी नजम सेठी नाराज थे। जिसका नकारात्मक असर आगामी द्विपक्षीय सीरीज पर पढ़ता हुआ दिख रहा है। दरअसल पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में आयोजित हो रहे दो टेस्ट मैचों के लिए जुलाई में श्रीलंका का दौरा जरूर करेगी परंतु SLC ने इस टेस्ट मैच के दौरान कुछ वनडे मुकाबले खेलने के लिए भी पाकिस्तान को प्रस्ताव दिया था। जिसे PCB द्वारा नकारे जाने की बात सामने आ रही है।

पाक टीम को ही होगा नुकसान

वनडे सीरीज का प्रस्ताव रद्द करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी है। यदि वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलती तो उसे श्रीलंका की मेजबानी (संभावित) में होने जा रहे एशिया कप पर प्रबल दावेदारी ठोकने का मौका मिलता। क्योंकि पिछले एशिया कप पर श्रीलंकाई टीम ने ही कब्जा जमाया है। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भी पाक टीम के लिए यह सीरीज काफी कारगर साबित हो सकती थी।

इन सबके इतर सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर यह भी निकल कर सामने आ रही है कि यदि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप को लेकर अपना रुख नहीं बदलता है और अपनी टीम को पाक दौरे पर नहीं भेजता है। जिसके बाद पीसीबी से एशिया कप की मेजबानी भी छीन ली जाती है तो ऐसी स्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप को लेकर कड़े फैसले करने पर भी विचार कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय