करीब 1 साल के लंबे विवाद के बाद बृहस्पतिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 के डेट और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। एशिया कप 2023 का आयोजन आगामी 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होने वाला है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मोड में कराया जाएगा। जिसके चार मुकाबले पाकिस्तान की सरजमीं पर खेले जाएंगे जबकि बाकी के 9 मैच श्रीलंका की मेजबानी में संपन्न कराया जाएगा।
इन सबके बीच एशिया कप के एक बार फिर से आयोजित होने की खबर सुनकर जहां क्रिकेट के ढेर सारे प्रशंसक प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं और वह बहुचर्चित भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले की इंतजार में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट के पूर्व दिग्गज भी डेट और वेन्यू के ऐलान के बाद काफी उत्साहित है। उसी उत्साह में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप और पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
आकाश चोपड़ा का बयान
एशिया कप 2023 का आयोजन सुनिश्चित होने के बाद अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में आकाश चोपड़ा ने कहा कि,”मैं थोड़ा भी हैरान नहीं हूं। क्योंकि भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसलिए हमें पता था कि हम नहीं जा रहे। पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप खेलने आएगा, इसमें कोई शक नहीं है। क्योंकि आप नहीं चाहेंगे कि ICC इवेंट्स न खेले।” आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि”आप एशिया कप में अपनी मांसपेशियों को थोड़ा फ्लेक्स कर सकते हैं, आप कह सकते हैं कि आप नहीं खेलेंगे और अन्य टीमें चाहें तो आपके बिना खेल सकती हैं। परन्तु पाकिस्तान के बिना एशिया कप टॉपिंग के बिना पिज्जा की तरह है।” यह आनंददायक नहीं होगा। इसलिए आप चाहते हैं कि पाकिस्तान एशिया कप में जरूर रहे।”
बताते चलें कि पिछले एक साल से एशिया कप की मेजबानी करने की जिद पर अड़े PCB को ACC के इस ऐलान के बाद बड़ा झटका लगा है। पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी की मांग कर रहे पाकिस्तान को अब अपनी मेजबानी में केवल 4 मुकाबले कराने को मिलेंगे। जो उसके लिए एक बड़ा झटका है।