एशिया कप के आयोजन को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच गहमागहमी बढ़ गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी के कहने पर ACC की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। एशियन क्रिकेट काउंसिल की इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव एवं ACC के अध्यक्ष जयशाह बहरीन के लिए रवाना हो गए हैं। BCCI के सूत्रों की माने तो सितंबर माह में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन होने की संभावना बेहद कम है। यदि पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीन ली जाती है तो इसे संयुक्त अरब अमीरात में कराया जा सकता है। इसके अलावा ACC के पास श्रीलंका के रूप में दूसरा विकल्प भी मौजूद है।
पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी इंडियन टीम
समाचार एजेंसी PTI को BCCI के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, जयशाह ACC के बैठक में हिस्सा लेने के लिए बहरीन जरूर गए हैं।परंतु BCCI के रूख में कोई बदलाव नहीं हुआ है।भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। क्योंकि BCCI को भारत सरकार से अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है। पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका टीम पर पेशावर में हुए आतंकी हमले के कारण भारत समेत तमाम देश पाकिस्तान दौरे पर जाने से कतराते रहे हैं। परंतु हाल के कुछ महीनों में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड समेत कई देशों ने पाकिस्तान का दौरा किया था।
एकतरफा फैसला लेने का आरोप
ACC के अध्यक्ष जयशाह ने जब एशिया में आयोजित होने वाले विभिन्न क्रिकेट कार्यक्रमों की घोषणा की थी। उस वक्त पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने शाह पर एकतरफा निर्णय लेने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं नजम सेठी ने यह भी कहा था कि आप ही हमारे देश में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के शेड्यूल की भी घोषणा कर दीजिए। हालांकि इन आरोपों को BCCI ने पहले ही खारिज कर दिया था। इन सभी घटनाक्रमों के बीच पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने ACC की आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की थी। जिसे जयशाह ने स्वीकार कर लिया था। आज जयशाह और पीसीबी के अध्यक्ष के बीच बैठक संपन्न होगी। इस बैठक के बाद एशिया कप की मेजबानी को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है।