Homeफीचर्डएशिया कप की शुरुआत आज से, 19 जुलाई को होगी भारत-पाकिस्तान की...

संबंधित खबरें

एशिया कप की शुरुआत आज से, 19 जुलाई को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, देखिए पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट की ए टीम युवा प्रतिभा यश ढुल की कप्तानी में इमर्जिंग एशिया कप खेलने के लिए तैयार हैं। इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत अपना पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 14 जुलाई को यूएई के साथ खेलेगा।यश धुल की कप्तानी में खेलने जा रही भारतीय टीम काफी मजबूत है और इसे खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वैसे तो एशिया कप का आयोजन आज से ही शुरु हो रहा है। जिसका पहला मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट ए टीम और बांग्लादेश क्रिकेट ए टीम के बीच खेला जाएगा। जबकि आज ही के दिन दूसरा मुकाबला भी अफगानिस्तान और ओमान के बीच संपन्न होगा।

वहीं भारतीय टीम 14 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने सफर की शुरूआत करेगी। टीम इंडिया के कप्तान यश ढुल के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी टीम में रियान पराग भी शामिल है। जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कई मुकाबले खेलने हैं।

इस टूर्नामेंट में भारत ए टीम ग्रुप स्टेज में कुल 3 मुकाबले खेलेगा। जिसमें UAE और नेपाल के साथ एक-एक मुकाबला है। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान की टीमें भी इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी। यह मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा। यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होगा। जिसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।इमर्जिंग एशिया कप के दोनों सेमीफाइनल मैच 21 जुलाई को होंगे। जबकि खिताबी जंग 23 जुलाई को कोलंबो में आयोजित किया जाने वाला है।

इमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया ए का स्क्वॉड

यश ढुल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), साईं सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरण सिंह (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर।

स्टैंडबाई प्लेयर्स : हर्ष दुबे, नेहाल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर।

इमर्जिंग एशिया कप में भारत का शेड्यूल

IND A vs UAE A – 14 July
IND A vs NEP A – 17 July
IND A vs PAK A – 19 July

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय