Homeफीचर्डAsia Cup 2023: भारत-पाक मुकाबले का जबरदस्त क्रेज, चंद मिनट में बिके...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023: भारत-पाक मुकाबले का जबरदस्त क्रेज, चंद मिनट में बिके अधिकतर टिकट, जानिए टिकटो की कीमत?

क्रिकेट जगत की चिर प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत जब भी होती हैं, तो प्रशंसकों के लिए यह मुकाबला अलग ही मायने रखता है। स्पष्ट शब्दों में कहें तो, ICC के किसी भी बड़े इवेंट में फाइनल मुकाबले को लेकर दर्शकों के बीच जितनी उत्सुकता रहती है, उससे अधिक वह भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साहित नजर आते हैं। यह दोनों टीमें चाहे अपने घरेलू मैदान पर खेलती हुई नजर आए या फिर दुनिया के किसी भी कोने में प्रतिस्पर्धा करें। इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ता है।ऐसे में एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आगामी 2 सितंबर को कोलंबो के पल्लेकेले स्टेडियम में होने जा रहा है। टूर्नामेंट के मूल आयोजक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत-पाकिस्तान मैच से लेकर फाइनल तक की टिकट बुकिंग की घोषणा की थी। जिसमें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के सभी टिकट चंद मिनट में बिक गए।

कितना महंगा मिल रहा टिकट?

आपको बता दे एशिया कप 2023 में टॉप-2 टीमों के बीच सुपर-4 का मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। जिसके लिए टिकट का न्यूनतम मूल्य 14,500 पाकिस्तानी रुपए रखे गए हैं। इसके अलावा सबसे महंगा टिकट 600 डॉलर का है।सबसे महंगे टिकट ग्रैंड स्टैंड के हैं, जिनकी कीमत 58,000 पाकिस्तानी रुपये हैं। यह सभी टिकट आप PCB.bookme.pk की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। लगातार टिकटो की बुकिंग की रफ्तार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए आपको तुरंत निर्णय लेने की जरूरत है।

बताते चलें कि, 30 अगस्त यानी बुधवार से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। जबकि भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को इस एडिशन में पहली बार भिड़ेगी। लीग स्टेज के बाद टूर्नामेंट में सुपर-4 की जंग होगी। यदि भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर-4 में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं, तो एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो सकती है। इसके अलावा फैंस फाइनल मुकाबला भी दोनों के बीच ही खेले जाने की उम्मीद कर रहे है।क्योंकि भारत और पाकिस्तान मौजूदा समय में एशिया की दो सबसे मजबूत टीमें है। जिसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, संभवत: 17 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एशिया का बादशाह बनने के लिए आपस में टकराएंगे।

Asia Cup 2023 के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो.सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

बैकअप खिलाड़ी-संजू सैमसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय