एशिया कप 2023 की शुरुआत बुधवार से हो रही है। जिसका पहला मुकाबला मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप 2023 में सबसे खतरनाक टीमें हैं। यह टीमें अपने दिन किसी को भी हरा सकती हैं। इस दौरान वसीम अकरम ने पिछले एशिया कप को भी याद किया और कहा कि, पिछली बार सभी लोग कह रहे थे कि भारत या पाकिस्तान में से कोई एशिया कप का विजेता बनेगा। परंतु खराब शुरुआत के बावजूद श्रीलंका की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था।
वसीम अकरम ने एक इवेंट के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, “पिछली बार हमने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल खेले जाने की उम्मीद जताई थी। परंतु ट्रॉफी पर श्रीलंका ने कब्जा जमाया। यह तीनों टीमें खतरनाक हैं। अपने दिन कोई भी जीत सकता है। इसके अलावा अन्य टीमें भी प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। पिछली बार श्रीलंका ने फाइनल जीता था,तब भारत जगह बनाने से रह गया था। वहीं पाकिस्तान फाइनल में हार गया।”
श्रीलंका और बांग्लादेश को नजरअंदाज नही कर सकते
वसीम अकरम ने आगे कहा कि,”भारत और पाकिस्तान बहुत महत्वपूर्ण है दोनों टीमों को भारी जन समर्थन मिलता है। परंतु इस कारण हम लोग बांग्लादेश और श्रीलंका को नजरअंदाज नहीं कर सकते।ACC द्वारा 50 ओवर प्रारूप में एशिया कप आयोजित करना अच्छा विचार है।क्योंकि इसके ठीक बाद हमारे पास विश्व कप है।वह एक लंबा टूर्नामेंट है, एक बार का नहीं जिसमें आप प्रवेश कर सकें या एक गेम जीतने के बाद आपको सेमीफाइनल खेलना है। शीर्ष पर पहुंचने के लिए आपको गेम जीतना होगा। आपको इसे गेम दर गेम जीतना होगा। साथ ही, यह 50 ओवर की प्रतियोगिता है,इस बार टी20 नहीं, जिसका मतलब है कि टूर्नामेंट के दौरान अलग मानसिकता और फिटनेस की आवश्यकता होगी।”
भारतीय टीम मैनेजमेंट की रणनीति को सराहा
वसीम अकरम ने भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा सीमित ओवर प्रारूप में दो कप्तान बनाए जाने की रणनीति पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने इस रणनीति को सही ठहराया है। वसीम अकरम ने कहा कि, “मुझे लगता है कि वे (टीम इंडिया) अलग-अलग चीजें आज़मा रहे हैं, नए खिलाड़ी, खासकर टी20 प्रारूप में, एक नया कप्तान भी। उनके पास एक संतुलित टीम है।लेकिन भारत या किसी भी टीम के लिए ये आसान नहीं होगा। सभी 6 देश अपने खिलाड़ियों को देखने के लिए उत्सुक हैं।इसे बड़े विश्व कप से पहले एक तैयारी टूर्नामेंट के रूप में देख सकते हैं।”