Homeफीचर्डAsia Cup 2023 का शेड्यूल घोषित, भारत-पाक मुकाबले समेत, जाने सभी मैचों...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023 का शेड्यूल घोषित, भारत-पाक मुकाबले समेत, जाने सभी मैचों का पूरा ब्यौरा

एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 30 अगस्त से होने जा रहा है।यह टूर्नामेंट दो राउंड में खेला जाएगा। जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। जबकि भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में पहला मैच खेलकर करेगा। 4 सितंबर को दूसरे मुकाबले में भारत की भिड़ंत नेपाल से होगी। यह मुकाबला भी श्रीलंका के कैंडी में ही खेला जाएगा।

गौरतलब है कि, एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत और नेपाल के साथ रखा गया है। जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में है। इन दोनों ग्रुप में शीर्ष-2 पर रहने वाली टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। एशिया कप 2023 में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें सभी मैच पाकिस्तान के समयानुसार 1:00 बजे से (भारत तथा श्रीलंका के समय के अनुसार 1:30 बजे) से शुरू होंगे।

एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका और पाकिस्तान में कराया जा रहा है। जैसा कि पहले से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में सीमित मुकाबलों की मेजबानी करने का मौका दिया जाएगा। शेड्यूल के ऐलान के बाद वही होता हुआ नजर आया है। कुल 13 मुकाबलों में से केवल चार मुकाबले की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। बाकी के 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

एशिया कप 2023 का शेड्यूल:

राउंड 1:

30 अगस्त-पाकिस्तान बनाम नेपाल-मुल्तान

31 अगस्त-बांग्लादेश बनाम श्रीलंका -कैंडी

2 सितम्बर-भारत बनाम पाकिस्तान-कैंडी

3 सितम्बर-बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान-लाहौर

4 सितंबर-भारत बनाम नेपाल-कैंडी

5 सितंबर-श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान-लाहौर

राउंड 2 सुपर-4

6 सितंबर-A1 बनाम B2-लाहौर

9 सितंबर-B1 बनाम B2-कैंडी

10 सितंबर-A1 बनाम A2-कैंडी

12 सितम्बर- A2 बनाम B1-दांबुला

14 सितंबर-A1 बनाम B1-दांबुला

15 सितंबर-A2 बनाम B2-दांबुला

17 सितंबर-फाइनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय