Homeफीचर्डAsia Cup 2023:फाइनल से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023:फाइनल से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुआ बाहर

एशिया कप 2023 में सुपर-4 की जंग जारी है।फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिए बृहस्पतिवार को पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। उससे पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह एशिया कप 2023 से बाहर हो गए हैं। भारत के खिलाफ मैच के दौरान नसीम शाह के दाहिने कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद मेडिकल टीम द्वारा उनपर निगरानी रखी जा रही थी। आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए PCB ने किसी भी तरीके का रिस्क न लेते हुए उन्हें एशिया कप 2023 के बचे हुए मुकाबले से दूर रखने का निर्णय लिया है।

नसीम शाह की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जमान खान को पाकिस्तान की 17 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है।आज सुबह ही वह टीम में शामिल हुए और शाम को RPICS में टीम के साथ प्रशिक्षण लेंगे। इसके अलावा दूसरे तेज गेंदबाज हारिस रऊफ, जिन्होंने एहतियात के तौर पर पाकिस्तान बनाम भारत मुकाबले के रिजर्व डे पर गेंदबाजी नहीं की थी, उनकी हालत में सुधार जारी है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा कि: “ये दो तेज गेंदबाज हमारे एसेट्स हैं, इसलिए टीम की मेडिकल पैनल उन्हें आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने को प्रतिबद्ध है। हम उन्हें सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध कराएंगे।”

बताते चलें कि, नसीम शाह ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के द्वारा अब तक खेले गए 4 मुकाबले में 20 के औसत और 4.85 की इकोनॉमी के 7 विकेट चटकाए थे। वह हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी के बाद इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। उनका बाहर होना पाकिस्तान के लिए न सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खलने वाला है, बल्कि फाइनल मैच(यदि क्वालीफाई कर पाए तो) में भी उनकी कमी खलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय