Homeफीचर्डAsia Cup 2023: PAK vs NEP के बीच उद्घाटन मैच आज, जाने...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023: PAK vs NEP के बीच उद्घाटन मैच आज, जाने संभावित प्लेइंग XI,फ्री में कैसे देख पाएंगे मैच का लाइव स्ट्रीमिंग?

एशिया कप 2023 का बिगुल बज चुका है, पहले मुकाबले में आज दोपहर 3:00 बजे से पाकिस्तान और नेपाल की टीमें मुल्तान में आमने-सामने होने वाली है। उद्घाटन मैच में जहां पाकिस्तान नेपाल को हराकर शुरुआती मैच में ही एक बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा। वहीं नेपाल के लिए यह पहला मौका है, जब वह एशिया कप का हिस्सा बनने जा रहा है। निश्चित ही आज का दिन नेपाल क्रिकेट में एक बड़ा दिन है, क्योंकि नेपाल आज एशिया कप में डेब्यू करेगा।

नेपाल क्रिकेट टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी रोहित पौडेल के पास है।ACC प्रीमियर कप 2023 में नेपाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में यूएई को पटखनी दी थी। जिसके बाद उसने इस बड़े इवेंट के लिए क्वालीफाई किया था।आज वर्ल्ड क्रिकेट में नेपाल की टीम पहली बार पाकिस्तान का सामना करने जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें तो उसका भी प्रदर्शन हालिया दिनों में लाजवाब रहा है। पाकिस्तान ने अभी हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्विप करते हुए वनडे क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग हासिल की थी। ऐसे में अब उसकी नज़रें एशिया कप 2023 में जीत के साथ शुरुआत करने पर होंगी। भारत के साथ पाकिस्तान को भी इस टूर्नामेंट में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

कहां और कैसे देख पाएंगे मैच का लाइव प्रसारण?

एशिया कप 2023 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर विजिट कर सकते हैं। जहां आप इस ऐप को डाउनलोड कर अपने मोबाइल पर पूरा एशिया कप फ्री में देख सकते हैं। डिज्नी+हॉटस्टार ने पहले मैच को देखने के लिए सब्सक्रिप्शन का विकल्प रखा था। परंतु अब उसने एशिया कप और वर्ल्ड कप के सभी मैचों की स्ट्रीमिंग सभी यूजर्स के लिए फ्री करने की घोषणा की है। इसलिए पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले उद्घाटन मुकाबले को भी आप फ्री में देख पाएंगे। इसके अलावा एशिया कप 2023 के सभी मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क के चैनलों पर होगा।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सलमान अगहा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ ।

नेपाल की संभावित प्लेइंग XI

कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय